पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परिवार के साथ मैनपुरी के एक रेस्टोरेंट में चाट की जमकर की तारीफ


 पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार के साथ नए साल के दूसरे ही दिन सोमवार को मैनपुरी पहुंचे। मैनपुरी के एक चर्चित रेस्टोरेंट पर अखिलेश यादव ने जहां चाट का स्वाद लिया तो वहीं उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने गाजर का हलवा चखा। और उन्होंने जमकर तारीफ की।

लोकसभा उपचुनाव से ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मैनपुरी के प्रति जुड़ाव बढ़ा है।  डेढ़ माह में अखिलेश यादव 20 बार मैनपुरी आ चुके हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के ही सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव और बेटी टीना यादव के साथ मैनपुरी पहुंचे थे। 

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, जिला महासचिव रामनरायन बाथम, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, विधायक किशनी बृजेश कठेरिया, महाराज सिंह शाक्य, टीपी यादव, राजेश खटीक, नृप चौधरी, सुबोध यादव आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने