डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने ट्विटर हैंडल से अभी-अभी यह जानकारी दी है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2024 तक बढ़ा दिया गया है!
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विट में कहा है कि अरबों के निवेश का दावा करने वाली उप्र की भाजपा सरकार ‘काऊ मिल्क प्लांट’ का बजट तक नहीं दे पा रही है,जिससे डेयरी संचालक और पशुपालकों का लाखों का भुगतान अटका है। ऐसे में कौन ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ के दावे को सच मानेगा, सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही है तो दूसरों का क्या।
दूसरे अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी बुवाई के समय किसानों को डीएपी यूरिया खाद नहीं मिल रही थी जिससे उनकी बुवाई पिछड़ गई और लोगों को महंगे दामों पर निजी दुकानों से यूरिया व डीएपी खरीदनी पड़ी! दूसरी तरफ यह भी इशारा किया कि आवारा पशुओं से प्रदेश का किसान परेशान है और रात भर जाग कर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है! इस बीच आवारा पशुओं के हमले से कुछ किसानों की जाने भी चली गई हैं लेकिन सरकार समय पर गरीब किसानों के काम नहीं आती है और ना ही उनकी परेशानी सुनने और समझने की कोशिश करती है! यह तस्वीर बयां कर रही है की गरीब किसानों की 6 महीने की मेहनत और लागत क्षणभर में भाजपा के साँड चट कर जाएंगे उसके बाद किसान कर्ज में डूब जाएगा और आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे! साथ ही जो गोवंश गौशाला में कैदी की तरह रखे गए हैं उनको ना तो ठीक ढंग से चारा मिल रहा और ना ही पानी इतना ही नहीं कुछ गौशालाओं में तो छाया भी नहीं है जिससे गौशाला में बंद एक भी गोवंश चलने फिरने लायक नहीं बचा है! गोवंश की रक्षा संरक्षण और गोवंश को बढ़ाने का काम सिर्फ गोपालक ही कर सकते हैं जिनका गाय पालने का जगजाहिर इतिहास रहा है!
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण से पता चलता है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने युवाओं की मेहनत, समय, पैसो को नुकसान और उनकी उम्मीदों को आघात पहुंचाया है! यह सब सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ तो सजा छात्रों को क्यों मिले? हमारी मॉंग है कि पेपर लीक में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो और दोबारा परीक्षा कराने के लिए जो तिथि निर्धारित कि जाए उसमें छात्रों के आने-जाने व रुकने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी चाहिए! सरकार को जगाने के लिये 20 जनवरी को हम उत्तरांखड भवन दिल्ली का घेराव करेंगे।
- उधर बीबीसी समाचार के अनुसार पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि भारत के साथ तीन युद्ध लड़कर पाकिस्तान को अपने सबक मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी के साथ बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से वार्ता करने के पक्ष में हैं!
- सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने हरे रंग को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी पर निशाना साधा!
- जम्मू और कश्मीर के बडगाम ज़िले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक चरमपंथी की मौत हो गई.
- अंतरराष्ट्रीय संगठन 'ह्यूमन राइट्स वॉच' ने आईसीसी से अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम को बैन करने के लिए कहा है!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link