भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के अंबाला से निकलकर अमृतसर पहुंची



 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के अंबाला से निकलकर अमृतसर पहुंची। राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल और स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। केसरी पगड़ी पहने हुए राहुल गांधी के साथ पंजाब में कांग्रेस के विपक्षी दल नेता प्रताप सिंह बाजवा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि लोहड़ी त्योहार के मद्देनजर यह यात्रा 12 जनवरी की दोपहर के बाद और फिर 13 जनवरी को पूरे दिन विश्राम में रहेगी! 


भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी सिर्फ देश से जुड़े मुद्दे नहीं उठा रहे हैं, उनकी नजर उस किसान वोट पर भी है जो कई राज्यों में एक निर्याणक भूमिका निभाते हैं! इसी वजह से उन्होंने पश्चिमी यूपी से यात्रा निकाली! जहां से किसान आंदोलन की शुरुआत हुई और फिर पूरे प्रदेश को अपने जद में ले लिया था! राहुल गांधी ने ढाई दिन में पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, बागपत और शामली के क्षेत्र में पदयात्रा की! यूपी, हरियाणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में गोल्डन टैंपल में जा दर्शन भी किए हैं!  कांग्रेस कार्यकर्ता खासा उत्साहित हैं, लेकिन विपक्ष शुरू से ही भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश करता आया है! एक खेमा कांग्रेस को सिख विरोधी के रूप में देखता है! अकाली नेता हरसिमरत कौर ने उन पर तीखा हमला बोला है! उन्हें अभी भी राहुल का पंजाब जाना रास नहीं आ रहा है! उनकी तरफ से बिना नाम लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार का जिक्र किया गया है! हरसिमरत कहती हैं कि शुरू से ही पंजाब और सिखों से गद्दारी कर सिखों के धार्मिक स्थलों तक को खत्म करने की कोशिश करने वाले गांधी परिवार के उत्तराधिकारी राहुल गांधी के स्वागत में पंजाब कांग्रेस की उत्सुकता और खुशी देखकर शर्म आती है! आज तक इस परिवार ने माफी नही मांगी, इनका स्वागत कर रहे हो! वो ऑपरेशन जिसमें सेना ने गोल्डन टैंपल के अंदर दस्तक दी थी! जरनैल सिंह भिंडरावाले को मारने का उदेश्य था! उस ऑपरेशन में सेना की जीत तो हुई, लेकिन उसे एक बड़ी सियासी हार के रूप में देखा गया! कई सिखों की भावना आहत हुई थी! उस ऑपरेशन में 83 सैनिक शहीद हुए थे, 492 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हुई और 1,592 लोगों को हिरासत में लिया गया था! 


उथर राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी को दुलार करते हुए उनके गाल पर किस किया! इस पर कभी कांग्रेस का झंडा उठाने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला है!  रायबरेली से ताल्लुक रखने वाले योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसी अंग्रेज को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है! राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी विवादित बयान दिया!  कहा कि, 'राहुल गांधी भारतीय संस्कृति को क्या समझेंगे... कोई अपनी बहन को इस तरीके से सार्वजनिक तौर पर किस करता है... बेहद शर्मनाक... कौन सा भारतीय इस तरीके से किस करता है.., अंग्रेज आए घूमे, अनेक पर्यटक आते हैं लेकिन घूम फिर कर चले जाते हैं! कोई आकर राजनीति नहीं करता, ये गांधी परिवार भी अंग्रेज है! 

राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि बीजेपी वालों के चेहरे से मुखौटा हट गया है। भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी सहम गई है और जिस प्रकार करोड़ों लोगों का समर्थन कन्याकुमारी से राजस्थान तक भारत जोड़ो यात्रा को मिला है, उससे बीजेपी में टेंशन का माहौल बना है अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मुझे लगता है कि मनसुख मंडाविया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं आ रही है, लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने