24 साल बाद पहली बार जब कांग्रेस पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रूप में मिल गया

 24 साल बाद पहली बार जब कांग्रेस पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रूप में मिल गया है! नए अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के लिए कांग्रेस की डूबती नैया को पार लगाना बड़ी चुनौती होगी!    लगभग 22 सालों तक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी  19 अक्टूबर 2022 को पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ देंगी! 

 75 साल की सोनिया गांधी ने सबसे पहले 14 मार्च, 1998 को पार्टी की कमान संभाली थी! उनके नेतृत्व में पार्टी ने वापसी की और 2004 से 2014 तक कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए की सरकार भी रही! 1998 में जब सोनिया ने सत्ता संभाली थी तब 10 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी! 2006 में यह बढ़कर 16 हो गई! वहीं 2022 तक आते आते अब केवल दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है! 

सोनिया गांधी  सबसे ज्यादा समय तक कांग्रेस अध्यक्ष रहने का रिकॉर्ड दर्ज है!  साल 2017 और 2019 के बीच के दो साल को छोड़ दें तो वह पार्टी के 137 साल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं हैं! उनके अध्यक्ष रहते 2004 से 2014 तक यानी 10 सालों तक पार्टी केंद्र में सत्तासीन रही और फिर पार्टी का ग्राफ नीचे गिरता चला गया! 







सबसे बड़ी खबर पसमांदा मुसलमानों को लेकर बीजेपी ने लखनऊ में बड़ा सम्मेलन किया है! सवाल है कि क्या बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले पसमांदा मुसलमानों के आरक्षण की मांग पूरी कर देगी! पसमांदा मुस्लिमों को लेकर बीजेपी ने अब अपने प्लान पर खुलकर काम शुरू कर दिया है!  इस साल अगस्त के माह में हैदराबाद में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यकों के दलित समुदाय से जुड़ने की बात कही थी! प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद बीजेपी ने रणनीति बनाई और काम शुरू कर दिया! बीजेपी ने यूपी में पहले गुपचुप तरीके से पसमांदा मुस्लिमों के बीच छोटे-छोटे सम्मेलन किए और संघ से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को इसमें लगाया गया! 


उधर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी  ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है! बीजेपी ने पहली लिस्ट में 62 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है! बीजेपी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सेराज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है! 


दूसरी सबसे बड़ी खबर जम्मू कश्मीर में 15 अक्टूबर को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या कर दी थी! इसे लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि घाटी में टारगेटेड किलिंग कभी बंद नहीं होगा! इस पर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद हिंसा बढ़ी है, उन्हें आंकड़ों को देखना चाहिए! 


तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस ने हाल ही में तेल उत्पादन में कटौती का ऐलान किया था! ओपेक प्लस में सऊदी अरब का दबदबा है और रूस भी इसका सदस्य है! इस ऐलान के बाद अमेरिकी सरकार सऊदी अरब पर भड़क गई! यहां तक कि अमेरिका अब सऊदी अरब से अपने रिश्ते को लेकर फिर से विचार करने पर सोच रहा है! 

फीफा महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील ने भारत को 5-0 से हराया! भारतीय टीम अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर होने के नाते भारत को आयु वर्ग की इस शीर्ष प्रतियोगिता में पदार्पण का मौका मिला था, लेकिन भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से निराश किया! इससे पहले दोनों ग्रुप मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था! 


 


बॉलीवुड में यूं तो कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका डांस लाजवाब होता है! अपने समय की विख्यात डांसर हेलन (Helen) की जिन्हें इंडस्ट्री की पहली ‘आइटम गर्ल’ भी कहा जाता है! हेलन का जन्म 1938 में रंगून में हुआ था!   यह वर्ल्ड वॉर का समय था और जापानियों के कब्जे के डर से हेलेन का पूरा परिवार पैदल ही भारत की तरफ चल पड़ा था! इस दौरान सफ़र में हुई बीमारी के चलते हेलन ने अपने भाई को खो दिया था! बताया जाता है कि हेलेन का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था! घर की आर्थिक हालत को देखकर हेलन ने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया! 1951 में आई फिल्म ‘शाबिस्तान’ में ग्रुप डांसर का रोल ऑफर हुआ था! वहीं, हेलन के करियर का बड़ा ब्रेक उन्हें फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ से मिला था! इस फिल्म को - कश्मीर की कली, एन इवनिंग इन पेरिस, अराधना, अमर प्रेम जैसी फ़िल्में बना चुके शक्ति सावंत बना रहे थे! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने