सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सपाइयों ने किया हवन पूजन

 


सपा संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी है। विगत 1 सप्ताह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में  विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रह रही है। मेदांता अस्पताल ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं। उधर, मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दुआएं कर रहे हैं।

उन्नाव जिले के महान कस्बा में जलेश्वर मंदिर परिसर में सपा कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन किया इस मौके पर समाजसेवी और सपा नेता डॉ सर्वेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य बृजपाल सिंह, संतराम यादव, अशोक सिंह, संदीप यादव, राहुल, सुजीत, सुदीप सहित अन्य कार्यकर्ताओं में हवन में आहुतियां डालकर उनके स्वस्थ होने की कामना की! प्रदेश सभी जिलों में सपाइयों के साथ अन्य पार्टियों के बड़े नेता मंत्री मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य होने कामना कर रहे हैं साथ ही प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना की! 

समाजवादी पार्टी के संस्थापक 82 वर्षीय मुलायम सिंह वह वर्तमान में मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं। वह अगस्त महीने से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनका यहां लंबे समय से इलाज चल रहा है।



सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार सहित अस्पताल में ही मौजूद हैं। इस बीच, सपा संरक्षक का हाल जानने के लिए नेताओं के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार शाम को मेदांता अस्पताल में जाकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनके बीमार पिता मुलायम सिंह यादव का हाल-चाल जाना। इससे पहले, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मेदांता अस्पताल पहुंचे और मुलायम सिंह  यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने