आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जड़ दिया बीजेपी के नहले पर दहला

 


आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पढ़े-लिखे आईटिन्यस के साथ ही आस्था में भी विश्वास रखते हैं! ऐसा उनके द्वारा प्रधानमंत्री से की गई अपील से लगता है जिसमें उन्होंने मांग की है कि भारत की करेंसी पर प्रथम पूज्य गणेश भगवान और सुख समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी जी की मूर्ति होनी चाहिए! अरविंद केजरीवाल की मांग है कि एक तरफ गांधीजी और दूसरी तरफ प्रथम पूज्य भगवान गणेश के मूर्ति के साथ ही सुख समृद्धि को देने वाली माता लक्ष्मी की मूर्ति लगनी चाहिए! 



अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि मैं यह नहीं कहता हूं कि सारे नोट बदल दिए जाए, लेकिन आज के बाद जो नई करेंसी छापे उस पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति जरूर होना चाहिए! इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा विरोध में उतर आए हैं! 


बीजेपी सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह काम आरबीआई का है वह करेंसी पर क्या छापे और क्या नहीं छपना चाहिए! इस पर लोगों की राय है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकाएक 500 और 1000 के नोट को बंद करने के लिए एलान किया था तो यह भी निर्णय क्या आरबीआई का था? जो आज आप यह कह रहे हैं कि भारत की करेंसी पर क्या छपना चाहिए इसका निर्णय आरबीआई करेगा! 

इसके साथ ही लोगों का यह भी मानना है कि अग्निवीर भर्ती की योजना का निर्णय सेना का था? सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय सेना का था? सेंट्रल विस्टा निर्माण का निर्णय किसका था? देश में बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल-डीजल महंगे दामों पर बिक रहा है जिससे पूरा देश परेशान है! युवा बेरोजगार है इसका जिम्मेदार कौन है? जबकि चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के बड़े जिम्मेदार नेताओं ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार दिए जाएंगे और विदेशों से काला धन वापस आएगा! भारत के हर आदमी के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे!  


अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है! लड़कियां, महिलाएं रात 12:00 बजे गहने पहनकर घूम सकती हैं! इसके उलट में अब लोग पूछ रहे हैं कि माननीय केंद्रीय गृह मंत्री जी यह बताइए कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार महिला उत्पीड़न के मामले बढे हैं या फिर घटे हैं! एनसीआरबी डाटा के अनुसार प्रदेश और देश में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है! बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा कहां चला गया! 

70 साल में इतनी बेरोजगारी नहीं बढ़ी थी जितनी अब बढ़ गई है! लोग निजीकरण का विरोध कर रहे हैं और पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं! लोगों की नौकरियां जा रही है इससे नौकरीपेशा वाले लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदारी लेने के लिए कोई नेता मंत्री तैयार नहीं है, जबकि ब्रिटेन के आम चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही महंगाई और बेरोजगारी पर कंट्रोल करने के लिए लिस टृस ने वादा किया था जो निभाने में असमर्थ रहने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया! उनके इस्तीफा के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला! 28 अक्टूबर को ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे! 


ऋषि सुनक के नए प्रधानमंत्री बनने पर भारत ही नहीं पाकिस्तान और ब्रिटेन के लोग दिल खुशी से गदगद हो गया! तीनों देशों के लोग ऋषि सुनक को आशीर्वाद दे रहे हैं! ऋषि सुनक ऐसे महान व्यक्ति हुए हैं जिन्होंने भारत के साथ ही पाकिस्तान और ब्रिटेन के लोगों का दिल जीता है ऐसा आज तक नहीं देखा गया है कि एक व्यक्ति 3 देशों के लोगों का दिल जीत ले और सब उनकी इस सफलता पर खुश है! क्या भारत में ऐसा हो सकता है कि चुनाव में किए गए वादों को पूरा न करने पर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं! 


आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों का भगवान पर दिखावा मात्र है! कहावत है कि मन में राम बगल में छुरी! आज दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भारत की करेंसी पर गांधी जी के साथ ही दूसरी तरफ प्रथम पूज्य भगवान गणेश और सुख समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी की मूर्ति की मांग कर रहे हैं तो इसमें बुराई ही क्या है? वैसे भारतवासी रुपए को अपने माथे पर लगा कर लक्ष्मी की तरह पूजा करते हैं! हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले भारतीय लोगों का मानना है कि करेंसी पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की फोटो छपनी चाहिए! अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ सवा सौ अरब देशवासियों का मानना है कि जब ईश्वर की कृपा होती है तभी देश में सुख समृद्धि के साथ खुशहाली आती है और देवी आपदाओं से देशवासी सुरक्षित होते हैं! इसीलिए हम सब लोग अपने इष्ट देव की पूजा करते हैं! 


अभी करोना कॉल में ही भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कहने पर पूरे देश में घंटा और शंख बजाया साथ में धूपबत्ती, अगरबत्ती और मोमबत्ती भी जलाई लेकिन हमारे देश में बड़ी संख्या में लोग कोरोना के चलते अकाल मृत्यु का शिकार हो गए! रामचरितमानस में चौपाई है कि निर्मल जन मन सो मोहि पावा! मोहि कपट छल छिद्र न भावा!! अर्थात ईश्वर को छल कपट कतई बर्दाश्त नहीं है! मन में राम बगल में छुरी रखने वालों का थोड़े समय के लिए भला हो सकता है, लेकिन यह हमेशा ही दुखदाई होता है और जब यह कार्य राजा करे तो प्रजा हमेशा कष्ट में ही रहती है! लोगों का यहां तक मानना है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के राम नाम के दिखावे पर नहले पर दहला जड़ दिया है! अब देखना यह है कि यह साफ्ट हिंदुत्व कहां तक कामयाब होता है! अब यह तो नहीं कहना चाहिए कि मोदी है तो मुमकिन है अब तो लोग यह भी कहने लगे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने तेरा खाना वाला रिन्च फिट कर दिया है! 

दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह बीजेपी की ही बी टीम है! वैसे भी आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह जिस तरह बीजेपी पर हमलावर रहते हैं और उनकी डिबेट को लोग बड़े ही ध्यान से सुनते हैं और विश्वास भी करते हैं यही कारण है कि आज आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है! अब देखना यह है कि जिन राज्यों में अभी चुनाव होने वाला है वहां आम आदमी पार्टी का जो मिशन है शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और बेरोजगारी को कंट्रोल करने और भारत की करेंसी पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश और सुख समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी जी की मूर्ति को लेकर कितना समर्थन करते हैं! 


दूसरी तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो और दिन जोड़ो यात्रा जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3:30 हजार किलोमीटर की यात्रा 150 दिन में पूरी हो गई जिसको लेकर जनता का भारी समर्थन मिल रहा है उसे कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है और अब जो मल्लिका अर्जुन खड़गे जो मजदूर के बेटे हैं और दलित परिवार से आते हैं उनका चाय बेचने वाले और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर कितना भारी पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन अब बीजेपी का परिवारवाद और दलित का दिखावा करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है! रही बात सेना की उसने अल्पावधि के लिए अग्नि वीरों की भर्ती की योजना लाकर सेना मैं जाने वाले युवाओं के मनोवृ पर कठोर कुठाराघात किया गया है! 


दूसरी तरफ तीन नए कृषि कानून लाए थे जिनकी बड़ी प्रशंसा की गई थी कि इससे किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी और खुशहाली आएगी! उसको किसानों ने काले कानून का नाम दिया और जाड़ा, गर्मी, बरसात सहते हुए दिल्ली बॉर्डर पर शांतिपूर्ण तरीके से लगभग 13 माह धरना-प्रदर्शन किया! यह अलग बात है कि इस बीच लगभग 750 किसान शहीद हो गए और किसानों के आंदोलन को समाप्त कराने के लिए सभी प्रयास नाकाम साबित हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते रहे कि हम एक फोन कॉल की दूरी पर है लेकिन इन 13 माह में 1 दिन भी किसानों से बात करने का मौका नहीं निकाला! 

अंत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यह कहकर तीनों में कृषि कानून को वापस ले लिया कि हमारी तपस्या में कुछ कमी रह गई है और हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए इसलिए तीनों नए कृषि कानून वापस लेते हैं और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस ले रहे हैं और किसानों की फसल की उपज का एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी वाला कानून बनाने के लिए प्रयासरत हैं! लेकिन अभी तक किसानों की मांग पूरी नहीं हुई है इसलिए किसानों में आक्रोश है! दूसरी तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आरोपित बेटे द्वारा लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप को लेकर किसान अभी भी नाराज हैं! 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक बात बहुत अच्छी है कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने सीमा पर जाते हैं इसकी हम सब लोग , प्रशंसा करते हैं! इससे पहले तीन बार के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने एक बहुत अच्छा काम किया था के शहीद का शव उसके पैतृक गांव लाया जाएगा और डीएम एसपी गांव जाएंगे इसके पहले शहीदों का अंतिम संस्कार सेना के जवान करते थे और उनके पैतृक गांव टोपी भेज दी जाती थी!

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने