हाइलाइट्स
5 सितंबरः लिज ट्रस पीएम पद के लिए चुनी गईं, कड़े मुकाबले में ऋषि सुनक को हराया था।
*प्रधानमंत्री पद संभालने के महज 45 दिनों के बाद इस्तीफा दिया।
*एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ*
अपने पीएम आवास दफ्तर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के दरवाजे के बाहर बोलते हुए, ट्रस ने स्वीकार किया कि जब वह कंजर्वेटिव नेता के लिए रेस में थीं, तब उन्होंने जो वादे किए वे पूरा नहीं कर पाईं और उन्होंने अपनी पार्टी का विश्वास खो दिया। उन्होंने कहा, "मैं मानती हूं कि मैंने अपने वादे पूरे नही किए। स्थिति को देखते हुए, मैं वह जनादेश नहीं दे सकी जिस पर मुझे कंजर्वेटिव पार्टी द्वारा चुना गया था। इसलिए मैंने महामहिम राजा को संदेश भिजवाया कि मैं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हूं।"
जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने डेढ़ महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा फ्री की रेवड़ियां बांटने वाले नेताओं के लिए सबक है। अर्थव्यवस्था की सेहत को नजरअंदाज कर लोकलुभावन वादों पर आगे बढ़ना मुसीबत बढ़ाने वाला ही साबित होगा।
*एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ*
ट्रस के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वे ब्रिटेन की सबसे कम समय तक पीएम रहने वाली शख्स बनी हैं। ट्रस अब ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक सेवा देने वाली प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जॉर्ज कैनिंग के नाम था जिन्होंने 1827 में 119 दिनों की सेवा की थी और इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
.jpg)
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link