बहुत ही चर्चित खबरें

 

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हुए जिनके अफेयर और ब्रेकअप की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं, इनमें से एक जोड़ी शत्रुघ्न सिन्हा और रीना राय की है! शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की बॉन्डिंग को देखकर इनके फैन्स को इस बात की उम्मीद थी कि यह लोग जल्द ही शादी कर लेंगे, हालांकि हुआ इसके उलट. असल में शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के बीच खटास फिल्म ‘हथकड़ी’ की शूटिंग के दौरान आना शुरू हुई थी! इस फिल्म को पहलाज निहलानी बना रहे थे! फिल्म ‘हथकड़ी’ में शत्रुघ्न और रीना के साथ ही पूनम भी मुख्य भूमिका में थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और यहीं से रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्ते में भी दरार पैदा हो गई थी! 


एक महीने पहले ब्रिटेन की पीएम बनीं लिज ट्रस के फैसले की वजह से उनकी कुर्सी खतरे में दिख रही है! उनके प्रतिद्वंदी रहे ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं! ब्रिटेन की राजनीति में काफी उथल-पुथल मचा हुआ है! एक महीने पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री चुनी गईं लिज ट्रस की कुर्सी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है, जिसकी वजह ये है कि उन्होंने अपने करीबी दोस्त और भरोसेमंद सहयोगी, वित्तमंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया है, जो चांसलर के रूप में अपनी आर्थिक नीतियों को लागू कर रहे थे! ट्रस के इस फैसले की वजह से गवर्निंग कंजरवेटिव पार्टी के भीतर ही विद्रोही आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं! . ऐसे में एक बार फिर से ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं और सट्टेबाजों ने सत्ता के उलटफेर की स्थिति में सुनक के नाम को सबसे आगे दिखाया है! 


कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) में मतदान से पहले शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पहले डेलिगेट्स से आखिरी अपील (Appeal) की है. उन्होंने कहा, "पार्टी का हर कार्यकर्ता और इस देश का हर नागरिक आपके जवाब का इंतजार कर रहा है. पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, "मैं पार्टी में विकेंद्रीकरण, आधुनिकीकरण और उसे अधिक समावेशी बनाने का सपना देखता हूं. मैं बहुत आशावादी हूं. क्योंकि मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी के मूल में साहस है. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता साहसी है." 


आईसीसी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है! ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ चुना गया है! गौरतलब है कि मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए हैं और एक सीनियर गेंदबाज़ के लिहाज़ से उन्हीं के कंघों पर तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी हैसबसे पहले ओपनिंग पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल दिखाई देंगे! इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली को बल्लेबाज़ी के लिए रखा गया है! वहीं, मिडिल ऑर्डर की शुरुआत सूर्यकुमार यादव से की गई है! युजवेंद्र चहल के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चुना है! वहीं, रविचंद्रन अश्विन को टीम के दूर रखा है! 


बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini)  16 अक्टूबर को 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है! हेमा मालिनी 70 से 80 के दशक के बीच बॉलीवुड की सबसे ज्यादा बिजी एक्ट्रस रही हैं! हेमा मालिनी ने अपनी करियर की बुलंदियों के बीच अभिनेता धर्मेंद्र से शादी रचा ली थी, जिससे वो बेहद खुश भी थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के अगले ही दिन एक्टर-डायरेक्ट मनोज कुमार ने हेमा मालिनी को सेट पर ऐसी सजा दी थी, जिससे एक्ट्रेस बेहद नाराज़ भी हो गई थीं! साल 1989 का. इस दौरान मनोज कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘क्रांति’ की शूटिंग चल रही थी! यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसके लिए मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने अपनी सारी संपत्ति दांव पर लगा दी थी! वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनि 'क्रांति' के साथ-साथ उन दिनों अपनी दूसरी फिल्म 'रजिया सुल्तान' की भी शूटिंग कर रही थीं! इसी बीच हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने गुपचुप तरीके से शादी भी रचा ली थी! 

फुटबॉल खिलाड़ी मेसन ग्रीनवुड (Mason Greenwood) पर रेप की कोशिश के अलावा खराब व्यवहार और हमले का आरोप लगा है!  शनिवार को ब्रिटिश अभियोजकों ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉल खिलाड़ी मेसन ग्रीनवुड पर यह आरोप लगाया है! इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को इससे पहले जनवरी महीने में गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर घटना का फोटो और वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद मेसन ग्रीनवुड को गिरफ्तार किया गया था! 


अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022  में Lenovo Tab M7 3rd Gen टैबलेट पर भारी छूट मिल रही है. ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मेशो, जियोमार्ट आदि ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए बंपर सेल लेकर आ रही हैं. इसमें शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है. लोग धनतेरस और दिवाली पर जमकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीद रहे हैं. ऐसे में कंपनियां भी इन प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं.

Fusion5 4G टैबलेट का MRP है 19,999 रुपये है, लेकिन अमेजन सेल में इस पर 12,000 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में आप इसे 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं! वहीं  ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको इस पर 1,250 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलती है! अगर आप इसे किसी पुराने टैबलेट के साथ एक्सचेंज करते हैं तो आपको 7,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है! ऐसे में यह आपको केवल 499 रुपये में पड़ेगा! 

पिछले साल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में सुशील कुमार पर आरोप तय हो गए हैं! ओलंपियन सुशील और 19 अन्य लोगों पर दिल्ली की एक अदालत ने आरोप तय किए हैं. सागर की स्टेडियम में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और इस मामले में सुशील का नाम सामने आने पर सनससनी मच गई थी! अब आरोप तय होने के बाद सुशील पर कानून का शिकंजा और भी कस गया है.मृतक पहलवान की मां सविता धनखड़ ने आईएएनएस से कहा कि सुशील और अन्य आरोपियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने