प्रयागराज (UP) डेंगू मरीज की मौत , प्लाज्मा की जगह चढ़ाया मौसम्बी का जूस |

                    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

BRIJESH PATHAK , DEPUTY CM , UP CM

*प्रयागराज में डेंगू मरीज को प्लाज्मा की जगह मौसम्बी जूस चढ़ाने का आरोप लगा है.  

*उसे वहां 17 अक्टूबर को भर्ती किया गया था.

* मरीज की मौत 19 अक्टूबर को हुई थी.

PLASMA NEWS , UP NES , GOOGLE NEWS , DENGU PATIENT

PLASMA NEWS , UP NES , GOOGLE NEWS , DENGU PATIENT


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Uttar Pradesh's Prayagraj) में एक अस्पलात पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है। परिवार ने आरोप लगाया है कि इलाज के दौरान अस्पताल में  प्लाज्मा (blood plasma) के बजाए मौसमी का जूस (mosambi juice)चढ़ा दिया जिससे मरीज (mosambi juice) की मौत हो गई।

*आईजी प्रयागराज, राकेश सिंह ने बताया कि, डेंगू के मरीजों को नकली प्लाज्मा सप्लाई किए जाने की रिपोर्ट की जांच के लिए टीम गठित की गई है. साथ ही कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं. कुछ दिन पहले एक फर्जी ब्लड बैंक का भी भंडाफोड़ हुआ था. यह 'मौसमी' जूस था या नहीं, इस पर अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने