साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर अर्थात मंगलवार को भारत में दिन में दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से आरंभ होगा और शाम 6 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगा! सूर्य ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 3 मिनट तक चलेगा! भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम 4 बजकर 28 मिनट से दिखाई देगा! भारत में यह सूर्य ग्रहण अलग अलग शहरों में अलग-अलग समय पर दिखाई देगा!
बांग्लादेश में सोमवार को 2.19 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया क्योंकि चक्रवात सितरंग (Sitrang) देश के दक्षिण-पश्चिमी तट के करीब पहुंच गया है! आधी रात के करीब इसके दस्तक देने की संभावना है! आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद मोनिरुज्जमां ने कहा कि बांग्लादेशी अधिकारियों ने 6,925 आश्रय केंद्रों को तैयार रखा है! जहां चक्रवात के खतरों से प्रभावित व्यक्ति शरण ले सकेंगे!
भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है! इसमें कुछ सालों में कुछ निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है! ऐसे में आजकल इन्वेस्टर्स इसमें निवेश करना बहुत पसंद कर रहे हैं! वहीं गोल्ड भारतीयों का सबसे पुराना और पसंदीदा कमोडिटी रहा है! गोल्ड ने लगभग हर साल अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह इस बार भी अपनी दिवाली कारगिल में जवानों के साथ मना रहे हैं। कारगिल पहुचने के बाद पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ दिवाली मनाई और जवानों से मुलाकात की। 21 साल बाद मिले पीएम मोदी और सेना के अधिकारी पीएम मोदी से मुलाकात के समय पुरानी फोटो दिखाई!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के मनोनीत प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बधाई दी है! पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ही आप यूके के पीएम बनते हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं! इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटेन में रह रहे भारतीय लोगों को दिवाली की बधाई भी दी!
गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं! अब तक चुनाव तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है, माना जा रहा है कि दिवाली के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है! चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीड भी बढ़ा दी है!
अगले महीने कतर में होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप से पहले कतर एयरवेज ने बड़ा फैसला लिया है! कंपनी ने 18 जगहों की फ्लाइट को रद्द कर दिया है ताकि वर्ल्ड कप के लिए कतर आने वाले फैंस को असुविधा न हो! कंपनी का मानना है कि अगले माह शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए भारी संख्या में फैंस कतर आएंगे और इसके लिए वे हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जगह बनाना चाहते हैं!
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जिन राज्यों से गुजर रही है वहां पर लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है | राहुल गांधी की यात्रा तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र पहुंचेगी
निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा के साथ ही भाजपा, कांग्रेस सहित क्षेत्रिय पार्टियां भी एक्टिव मोड पर आ गईं हैं। आम आदमी पार्टी-आप के चुनावी मैदान में कूदने की घोषणा के बाद त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के विपरीत सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के मद्देनजर राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर से सोमवार सुबह तक इस्तीफा देने को कहा है!
गुजरात में विधानसभा चुनाव करीब आते ही सभी राजनीति दल एक के बाद एक लोक-लुभावने वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो विभिन्न सरकारी संस्थानों और विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर या आउटसोर्स कर्मचारियों के रूप में काम करने वाले लगभग 15 लाख युवाओं को पक्का कर सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।
मेलबर्न में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम थी! इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया! पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा! भारतीय टीम ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लियालिया!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link