Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार 10 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8:16 पर निधन हो गया!
तब से सपा कार्यकर्ताओं समेत पूरा सैफई (Saifai) शोक में डूबा हुआ है! अब भी बड़ी संख्या में सपा समर्थन नेताजी को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंच रहे हैं! नेताजी के धार्मिक अनुष्ठान के लिए पंडित जी राधा गोपाल वृंदावन से सैफई आए हैं! उन्होंने बताया कि रविवार को मुलायम सिंह के परिजन नेताजी की अस्थियां लेकर हिरद्वार रवाना होंगे और सोमवार को गंगा नदी में उनकी अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी! मुलायम सिंह की आत्मा की शांति के लिए उनके निवास पर शाम को समय परिवार के लोगों के बीच गरुण कथा का आयोजन किया जा रहा है! वहीं, 21 अक्टूबर को सैफई में धार्मिक रीति रिवाज के साथ शांति हवन कार्यक्रम होगा, जिसमें ब्राह्मण भोज भी कराया जाएगा और शांति हवन के बाद तेरहवीं संस्कार की रस्म अदा की जाएगीजाएगी!
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बीच शनिवार सुबह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav), मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पहुंचे और नेताजी की अस्थियां व चिता की राख एकत्र की! अपने पिता मुलायम सिंह की अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव शुद्धिकरण संस्कार के लिए परिवार संग मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव के घर पर पहुंचे! जहां यह बताया गया कि नेताजी की तेरहवीं नहीं की जाएगी! सफाई की परंपरा के अनुसार लंबे समय से क्षेत्र में तेरहवीं संस्कार नहीं होता है. अंत्येष्टि के 11वें दिन बाद शांति पाठ का आयोजन किया जाएगा! सैफई और इसके आस-पास के काफी बड़े क्षेत्र की परंपरा है कि तेरहवीं संस्कार यानि मृत्युभोज की परंपरा का बहिष्कार किया जाना इसके पीछे कारण बताया जाता है कि गरीब परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ता है! लिहाजा आर्थिक रूप से मजबूत परिवार भी इसे नहीं करेंगे तो इस प्रथा को समाप्त करने में मदद मिलेगी!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link