बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए! आरजेडी नेता जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में साल 2018 से ही जमानत पर हैं! पेशी के दौरान सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता के दिए जवाब का विरोध किया!
डिप्टी सीएम तेजस्वी ने सीबीआई की अर्जी पर कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया! सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में जमीन के बदले नौकरी मामले की सुनवाई चल रही है! सीबीआई को जवाब देते हुए तेजस्वी यादव के वकील ने जवाब दाखिल किया, जिसका सीबीआई ने विरोध जताया! कोर्ट में तेजस्वी यादव के वकील ने कहा, "तेजस्वी ने जो इंटरव्यू में कहा उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है!
उन्होंने कहा, सीबीआई बात यूके की कर रही और जा रही है जापान! सीबीआई बताये कि आईआरसीटीसी केस में मैंने किस शर्त का उलंघन किया! मैं लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोपी नहीं हूं."

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link