उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीएससी की 19 साल की छात्रा से रेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया! आरोपी ने मृतका के घर में घुस कर वारदात को अंजाम दिया है! घटना के समय पीड़िता घर में अकेली थी! घटना जिले के भोगांव पुलिस स्टेशन की है!
बता दें कि इससे पहले लखीमपुर खीरी जिले में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था! जहां दो दलित सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिले थे! यह घटना निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव की थी, जहां बिगत 14 सितंबर को गन्ने के खेत में एक पेड़ पर दोनों के मृत शरीर झूलते मिले!
क्राइम ब्यूरो के अनुसार प्रदेश में अपराध सपा शासन की अपेक्षा योगी शासन में बढ़े हैं! उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है! कभी-कभी ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं की पुलिस कर्मी संगीन अपराधों को अंजाम दे डालते हैं! वैसे भी उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से मनमानी कर रही है! आम आदमी की तो बात छोड़ दीजिए देश का चौथा स्तंभ मीडिया पर भाजपा नेता और उनके बड़े भाई वकील मीडिया पर जानलेवा हमला किया उसके बाद भी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर ने मुकदमा नहीं दर्ज किया उल्टे , पीड़ित के साथ ही मोहल्ले के 10-15 लोगों पर पूरी तरह से फर्जी मुकदमा कर दिया जिसमें कुछ 70 साल के बुजुर्ग और इसी उम्र के लगभग महिलाएं भी हैं! इसके साथ में कुछ नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं! मुकदमा लिखाने के लिए मीडिया कर्मी ने सीओ से लेकर डीसीपी वेस्ट और पुलिस कमिश्नर तक शिकायत की लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया गया! यह तो एक बानगी मात्र हैं! सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब मीडिया सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी के क्या हाल है प्रदेश में हैं वह तो जनता देख रही है!
भोगांव पुलिस के अनुसार घटना के समय छात्रा अपने घर में अकेली थी! इसकी जानकारी तब हुई जब उसकी छोटी बहन स्कूल से लौटी! जैसे ही उसने दरवाजा खटखटाया तो 20 साल के आरोपी ने दरवाजा खोला और बाहर भाग गया! पुलिस अधीक्षक (SP) कमलेश दीक्षित ने बताया कि पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई! शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है! पुलिस टीमों ने आरोपी के घर और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और आश्वासन दिया कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.jpeg)

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link