पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पुण्यतिथि के अवसर पर पीएम मोदी, सोनिया गांधी मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी! सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो 31 अक्टूबर 1984 का है. इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी! यह वीडियो न्यूज एंकर सलमा सुलतान का है! (31 oct. 1984 Indira Gandhi Death anniversary)
https://twitter.com/IYC/status/1586887343813689345
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहबाद में हुआ था! वह तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं! 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी!
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1586914741381107712
इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए ट्वीट किया, ''आज मेरी दादी इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है! आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी! आपको मेरा शत् शत् नमन.'' !
इदिरा गांधी के भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी। पिता जवाहर लाल नेहरू आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने वालों में शामिल थे। वही दौर रहा, जब 1919 में उनका परिवार बापू के सानिध्य में आया और इंदिरा ने पिता नेहरू से राजनीति का ककहरा सीखा। वे एक अजीम शख्यियत थीं। मात्र 11 साल की उम्र में उन्होंने ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए बच्चों की वानर सेना बनाई। 1938 में वह औपचारिक तौर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल हुईं और 1947 से 1964 तक अपने प्रधानमंत्री पिता नेहरू के साथ उन्होंने काम करना शुरू कर दिया।
.jpeg)
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link