ब्रेकिंग न्यूज़

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था पहले यूपी में जंगलराज था आप रामराज्य की स्थिति आ गई है! कोई बड़े आंदोलन नहीं हुए हैं यह अलग बात है कि लगभग 11 महीने चले किसान आंदोलन में 7:30 100 किसानों की शहादत हुई है! उन्नाव चर्चित कांड हो या फिर हाथरस का इंसाफ को अनदेखा किया जाता रहा है! केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह के मुताबिक लड़कियां, महिलाएं गहने पहनकर रात में घूम सकती हैं! वैसे तो यह बात बीजेपी के नेता हर चुनाव में कहते रहते हैं लेकिन धरातल पर स्थित इसके उलट है! नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार 2012 से 17 तक उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी उनकी तुलना में योगी सरकार 2017 से 2022 तक अपराध बढ़े हैं! यह हम नहीं कह रहे हैं नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिकॉर्ड बताते हैं! 

उत्तर प्रदेश में महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (National Crime Records Bureau) की ताजा रिपोर्ट में यह तस्वीर सामने आई है, जो तकनीक के साथ कदम बढ़ा रही यूपी पुलिस (UP Police) के लिए और मेहनत का संदेश देती है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की आबादी सबसे अधिक है। यही वजह है कि यहां अपराधों की संख्या भी अधिक है। 

आज हम उन अपराधों के बारे में बात करेंगे  जो केवल लखनऊ की 1 दिन की हैं और अमर उजाला में 11.08.2022 के अंक में खबरे छपी है! पहला मामला गुडंबा थाना क्षेत्र का है जहां घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की गई! विरोध पर शहदो ने अपने 15-20 साथियों के साथ मिलकर युवती और उसके परिवार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा! पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है! 

दूसरा मामला चिन्हट क्षेत्र का है जहां महिला ने दबंग और उसके साथियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले जावेद जबरील अक्सर छेड़खानी करता है! बुधवार को जावेद और उसके साथियों ने उसे रोककर छेड़खानी की! 

चिनहट क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में शनिवार शाम को साथियों के मजाक उड़ाने से नाराज युवती ने आत्महत्या की कोशिश की! गंभीर हालत में युवती को अस्पताल पहुंचाया गया! फिलहाल  युवती की हालत ठीक है! पीड़िता ने कुछ छात्रों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है! 

अगला मामला पीजीआई थाना क्षेत्र में उसी ने पीछा कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है युवती के अनुसार 31 अगस्त की दोपहर लगभग 3:00 बजे वह किसी काम से जा रही थी इस बीच शिक्षामित्र सत्येंद्र बहादुर अंजन रावत विकास चंद्र पाठक और रमाकांत समेत एक अन्य व्यक्ति कार से उसका पीछा करने लगे इस पर युवती ने 1090 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी! 

एक अन्य मामला इटौंजा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर शारीरिक शोषण करने के मामले में शुक्रवार को सभासद समीर कुरेशी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है! पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सभासद समीर कुरेशी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर 10 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं! 


अगला मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र का खजुआ इलाके में रहने वाला नवी का छात्र शनिवार दोपहर को संदिग्ध हालात में लापता हो गया! परिजनों ने तालकटोरा थाने पर सूचना दी लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की!  तलाश करने के बाद परिजनों ने बाजार खाला थाने में छात्र के दोस्तों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है लेकिन  पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया! 

सरोजिनी नगर इलाके की एक किशोरी ने शुक्रवार को संदिग्ध हालत में लापता हो गई! परिजनों ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई! सरोजनी नगर के अमौसी गांव निवासी कुनाल सिंह के मुताबिक उसकी 17 वर्षीय बहन अन्नू सिंह उर्फ सोनम शाम लगभग 4:00 बजे किसी को कुछ बताए कहीं चली गई! सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला! 

सुशांत गोल्फ सिटी के आंगनू खेड़ा गांव में नैना 14 वर्ष ने मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगा ली इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक महंगू की बेटी नैना शनिवार को स्कूल जाने से मना कर रही थी इस पर मा राधा ने उसे डांट दिया इससे नाराज होकर उसने दुपट्टे से कमरे में फांसी लगा ली! 

उधर काकोरी के जलियां मऊ गांव में शनिवार को विवाहिता कृष्णा 25 ने फांसी लगा ली! मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है! मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है! 

प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे रोहित की हत्या के मामले में सरोजिनी नगर पुलिस को अहम सुराग मिले हैं रोहित के परिजनों ने उसके बहनोई पर हत्या करने की आशंका जताई थी! इसके आधार पर पुलिस युवक के बहनोई के साथ कई अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है! 

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक नाबालिक मकान में चोरी कर स्टंट बाजी कर नीचे उतर रहा था! इस बीच युवक ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया! वही नाबालिग के नीचे उतरने पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया! पुलिस के मुताबिक कोई तहरीर नहीं मिली है ! नाबालिक नशे की हालत में चढ गया था! 

आशियाना थाना क्षेत्र में 4 चोरों ने दिनदहाड़े निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी कर लिया हजरतगंज के सप्रू मार्ग निवासी शिशिर शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले आशियाना के औरंगाबाद जागीर में मकान में निर्माण शुरू कराया है! शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोला और जनरेटर समेत सारा सामान ले गए! 

उधर अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह हरदोई के युवक का शव लेने पहुंचे परिजनों को किसी और का ताबूत सौंप दिया गया घर में ताबुत खोलने पर युवक के परिजन शव ले कर  लखनऊ पहुंचे और एयरपोर्ट प्रशासन से शिकायत की दूसरी फ्लाइट से लाए गए युवक के शव को एयरपोर्ट प्रशासन ने शव परिजनों को को सौंप दिया! 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने