कोई टाइटल नहीं

 सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस मामले में पत्रकार को दी जमानत कहा हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है! पीड़ित के लिए न्याय मांगना कानून की नजर में गुनाह नहीं! हाथरस मामले में लखनऊ जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी! पीठ ने यूपी सरकार से पूछा कप्पन पीड़ित के लिए न्याय की मांग कर रहा था और इसके लिए आवाज उठा रहा था! क्या यह कानून की नजर में गुनाह हैकोर्ट ने कहा कि हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है! 

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस जेके माहेश्वरी पीठ शुक्रवार को आवारा कुत्तों के लोगों को काटने के मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि जो लोग लावारिस कुत्तों को खाना देते हैं उन्हीं लोगों की जिम्मेदारी इनका टीकाकरण कराने के लिए है! यह कुत्ते अगर किसी को काटते तो उस व्यक्ति का इलाज कराना और उन्हें मुआवजा भी इन्हीं लोगों को देना चाहिए! 


लेवाना स्वीट होटल अग्निकांड में एलडीए और अग्निशमन के अधिकारी दोषी सभी पर कार्यवाई तय!  मंडलायुक्त डॉक्टर जैकब रोशन और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की जांच में मुख्य रूप से लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को दोषी पाया गया है! इनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई! ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए हैं! 

शुक्रवार को जौनपुर में 258 करोड़ रुपए की लागत वाली 116 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रष्टाचारी कोई भी हो उनकी 7 पीढ़ियों द्वारा ईकट्ठा की गई संपत्ति जब्त करेंगे! इसका प्रयोग गरीबों के हित में होगा! जैसे माफिया राज का खात्मा कर दंगा मुक्त प्रदेश बनाया है! उसी तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू होगी! 


सचिवालय की अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि अग्निशमन के लिहाज से विधान भवन भी सुरक्षित नहीं है! सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार के नाम पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई है! अग्निशमन विभाग की आपत्ति को दरकिनार कर विधानसभा और विधान परिषद के कारीडोर को वातानुकूलित बनाने के लिए उसे पूरी तरह से पैक कर दिया गया है! भविष्य में कोई अनहोनी होती है तो हालात बिगड़ सकते हैं! विधान परिषद के सभासद के लिए बनाए गए अस्थाई किचन में विद्युत चालित उपकरण लगाए हैं किचन अत्याधिक छोटा होने के कारण वहां शार्ट सर्किट का खतरा ज्यादा है! ऐसे में किचन को कहीं और शिफ्ट करने की अनुशंसा की गई है! 

शुक्रवार को मुहल्ला पठानपुरा रेती चौक स्थित मुगलों वाली मस्जिद में आयोजित जमीअत-उलमा-ए- हिंद की बैठक में सरकार के मदरसों के सर्वे के फैसले का विरोध  करते हुए इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना मुफ्ती राशिद आजमी ने कहा कि मदरसों को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है! मदरसों में सरकारी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं है ! उन्होंने मदरसा संचालकों से आवाहन किया इससे घबराने की जरूरत नहीं है! 

सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी में मचे भगदड़ से आहत पर शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि दोनों बाप बेटे ने पिछड़े वर्ग के लोगों को मौका मिलने पर पीछे धकेलने का काम किया है! सपा अध्यक्ष ने सु भासपा के पुराने नेताओं को तोड़ने के लिए अपने नवरत्नों को लगा दिया है! सुभासपा छोड़ने के लिए एमएलसी बनाने का प्रलोभन दिया जा रहा है ! इसलिए मैंने भी उन नेताओं को कह दिया है कि अगर सपा एमएलसी बनाती है तो चले जाओ! 


शुक्रवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान उन्नाव संत कबीर नगर ललितपुर झांसी और अलीगढ़ में 10 लोगों की डूबने से मौत हो गई! उन्नाव के मां की निवासी प्रशांत और लोकेश की मृत्यु हो गई! संत कबीर नगर के मोहम्मदपुर पठार गांव की रूबी रंजना दीपाली और अजीत की मौत हो गई! उधर झांसी में अंजनी माता मंदिर के पास बेतवा नदी के घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान  हर्ष की मौत हो गई! उधर अलीगढ़ के अतरौली के मुहल्ला टेडानीम निवासी उमेश श्यामू संजय नरोरा में डूब गए इनमें से उमेश का पता नहीं चल सका

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने