राजधानी लखनऊ में ‘‘गणेश महोत्सव‘‘ पत्रकार पुरम् चौराहा, गोमतीनगर में गणेश जी की भव्य प्रतिमा का पूजन 31 अगस्त 2022 से प्रारम्भ है, कल 9 सितम्बर 2022 को विसर्जन होगा।
कल रात्रि आरती के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की ओर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी एमएलसी शामिल हुए। श्री चौधरी ने कहा कि गणेशजी देवों में प्रथम पूज्य देवता है। गणेश महोत्सव से हमारी सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा मिलता है। आयोजन के संरक्षक श्री राम सागर यादव और स्थानीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
विगत 12 वर्षों से पत्रकार पुरम चौराहे पर गणेश महोत्सव का आयोजन श्री गणेश पूजा समिति, पत्रकार पुरम की ओर से किया जा रहा है। इस गणेश महोत्सव में प्रतिदिन हजारों लोग पूजन अर्चन करते हैं। गोमती नगर उद्योग व्यापार मण्डल की गणेश महोत्सव के कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रहती है।
लखनऊ में गणेश महोत्सव की श्रंखला में पत्रकार पुरम में विशाल सुनहरा पंडाल कलकत्ता के असीम की देखरेख में दर्जनभर कारीगरों ने बनाया है जबकि गणेशजी की मूर्ति श्रवण प्रजापति ने स्थापित की है। इस अवसर पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं जिन्हें प्रशस्तिपत्र के साथ पुरस्कार दिया जाता है। श्री गणेश महोत्सव में प्रातः 10ः00 बजे और रात्रि 09ः00 बजे भव्य आरती होती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर त्रिवेदी, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री जयसिंह जयंत, महासचिव शब्बीर खान तथा प्रवक्ता श्री मनोज यादव भी उपस्थित थे।
गणेश महोत्सव की व्यवस्था में सर्वश्री मनीष गुप्ता, सर्वेश यादव, संजय शुक्ला, सुजीत श्रीवास्तव, रंगनाथ द्विवेदी, राजेश सोनी, राकेश गौड़, धर्मपाल, डी.पी. शुक्ला, राम सिंह, सुजाता कोनर आदि का सहयोग सराहनीय है।




एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link