70 एकड़ में फैले 50,000 दर्शक की क्षमता वाला इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम उत्तर प्रदेश लखनऊ 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में बना था! यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन व नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है! गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल के साथ ही हेल्थ सेंटर भी है! उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कर दिया!है! 18, 19 और 21 सितंबर को होने वाले लीजेंस लीग मैच की अनुमति मिलने के बाद टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है!
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में दुनिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों की अगवानी के लिए तैयार है! पुलिस कमिश्नरेट इसके आयोजन की अनुमति दे दी है! जेसीपी ला एंड आर्डर, पीयूष मोरडिया इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस बल का इंतजाम होते ही लीजेंड लीग मैच की अनुमति दे दी गई है!
उधर 17 सितंबर की सुबह मनीपाल टाइगरस और भीलवाड़ा किंग्स के पूर्व क्रिकेटर राजधानी पहुंचेंगे! स्टेडियम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर की सुबह पहुंचने वाले खिलाड़ी शाम को फ्लड लाइट की रोशनी में अभ्यास कर सकते हैं! इस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मनीपाल टाइगरस में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर, इंग्लैंड के एंड्रयू फि्लनटाफ और भारत के मोहम्मद कैफ जैसे बड़े सितारे शामिल हैं! भीलवाड़ा किंग्स का नेतृत्व करने वाले इरफान पठान की अगुवाई में इंग्लैंड के मैट प्रायर, ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, विंडीज के फिडेल एडवर्ड्स के अलावा भारत के श्रीसन्त जैसे बड़े खिलाड़ी लीग मैच में शामिल होंगे!
एमडी इकाना स्पोर्ट्स सिटी के उदय सिन्हा ने कहा कि स्टेडियम में लीजेंड्स लीग के दौरान दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों को देखने को लखनऊ वासियों के लिए एक शानदार अनुभव होगा! उम्मीद है कि यहां होने वाले मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी जिसकी बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसक उक्त उठाएंगे!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link