लखनऊ में सुरक्षा डीआईजी के पद पर तैनात बीके सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

 


उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में देवीपाटन परिक्षेत्र के प्रभारी पुलिस उपमहानिरीक्षक वीके सिंह ने कहा कि पीड़ितों को समय से न्याय मिल सके इसके लिए थाने पर जाने वाले, फरियादियों के साथ पुलिसकर्मी अच्छे व्यवहार कर उनकी समस्या सुने! और निष्पक्षता के साथ समस्याओं का निस्तारण किया जाए! कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले  अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए! 

बीके सिंह लखनऊ में सुरक्षा डीआईजी के पद पर तैनात हैं! देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल एक माह से अवकाश पर चले गए हैं! इसके बाद विनोद कुमार सिंह को देवीपाटन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है!उन्होंने शुक्रवार की शाम यहां आकर कार्यभार संभाल लिया! शनिवार को जन समस्याएं सुनी! डीआईजी ने कहा कि शासन की मंशा सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है! डीके सिंह बस्ती कन्नौज हमीरपुर झांसी कुशीनगर जैसे जिलों के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं! पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने