समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से उत्तर प्रदेश की पोषण अभियान टीम (समस्त डी.पी.यू. एवं वी.पी.एम.यू.) ने आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में भेंट कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत कार्यरत टेक्नीकल टीम ब्लाक सहायक समन्वयक, एन.एन.एम.,आई.सी.डी.एस. का चयन डेढ़ वर्ष पूर्व किया गया था। राष्ट्रीय पोषण अभियान भारत सरकार द्वारा सन् 2018 में शुरू हुआ था। अब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के लाखों रोजगार पाए युवाओं का रोजगार छीनने के लिए संविदा/अनुबंध/आउटसोर्स पर रखकर उनका मानदेय कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री अखिलेश यादव को सौंपे गए ज्ञापन में हस्ताक्षरकर्ता सर्वश्री अरूण सिंह भदौरिया, विजय यादव, शिवम दीक्षित, निर्देश कुमार, सौरभ यादव, आकाश वर्मा, ऋषभ, नवीन पाल, पुष्पेन्द्र यादव, अखिलेश कुमार, योगेश, सीमापाल, निर्भय शुक्ला, आन्जनेय कुमार, सुभाषिनी तिवारी, राहुल शुक्ला, महिमा श्रीवास्तव, पंकज, कृष्णकांत आदि प्रमुख है।
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link