उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की हसनगंज ब्लाक क्षेत्र स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय में लगभग डेढ़ सौ बच्चों से ज्यादा बीमार है! हसनगंज सीएचसी टीम ने शुक्रवार को पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया! जिसमें से 60 बच्चों को बुखार की पोस्ट हुई है 10 को डेंगू और अट्ठारह को मलेरिया के लक्षण मिलने पर डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच को भेजा है! डॉक्टरों की टीम ने कहा कि विद्यालय प्रबंध तंत्र के अनुसार 15 दिनों से बुखार का प्रकोप चल रहा है! सौ बीमार बच्चों को घर भेजा जा चुका है!
प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में 354 बच्चे पंजीकृत है तेज बुखार और खांसी से परेशान 100 दिन बाद छात्रों को उनके अभिभावक के घर लेकर चले गए हैं! बताया गया कि जब और बच्चे बीमारी के चपेट में आए तो सीएससी को सूचना दी गई कार्यवाहक प्रधानाचार्य के अनुसार सभी निमाड़ छात्रों खांसी बुखार शरीर में दाने निकले 15 दिनों में डेढ़ सौ से अधिक बच्चे बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं!
सीएचसी से गठित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने, 93 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें 60 छात्रों को बुखार होने की पुष्टि हुई उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच को भेजा गया! डॉ राजेश त्रिपाठी ने कहा कि मौसम के कारण वायरल बीमारियां फैल रही है! उसी के चपेट में बच्चे आए हैं! जांच कर दवा दी गई है!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link