उन्नाव जिले के औरास ब्लाक प्रमुख समेत छह लोगो पर हत्या के प्रयास व लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास ब्लॉक प्रमुख समेत छह लोगों पर मारपीट हत्या के प्रयास और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया  है! पुलिस जांच में जुटी है! 

औरास ब्लॉक करना डबली गांव निवासी विपिन मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार को ब्लॉक गया था वहां से बाहर निकला हुआ था कि गेट पर खड़े गहराव के मजरा आलम खेड़ा निवासी रामप्रताप और उसके दो बेटों ने गाली गलौज और मारपीट की और जेब में रखे ₹20 रुपए निकाल लिया!

 वहां मौजूद ब्लाक प्रमुख , ज्ञानेंद्र सिंह के कहने पर रिवाल्वर से फायर कर दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया! पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर आरोपी भाग निकले! पीड़ित ने खुद को क्षेत्र विधायक का करीबी बताया! विपिन ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी! एसओ राजकुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आलम खेड़ा निवासी रामप्रताप और उसके दो बेटों राजेश बृजेश और ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ मारपीट लूटपाट हत्या के प्रयास धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है! 

उधर ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि वह अपने कक्ष में थे दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर बीच-बचाव के लिए पहुंचा था मारपीट व फायरिंग का आरोप निराधार है! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने