सोमवार को होने वाला महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का राजकीय अंतिम संस्कार 21वीं सदी का ऐसा आयोजन होगा, जिसकी तुलना नहीं की जा सकेगी! भारत के लोगों की तरफ से आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन पहुंची हैं। राष्ट्रपति मुर्मू लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में महारानी के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगी। वो 19 सितंबर तक यूनाइटेड किंगडम के आधिकारिक दौरे पर हैं।
मार्मिक औपचारिकताओं और दुखद माहौल के बीच, अगले कुछ घंटों में हालिया इतिहास में वैश्विक नेताओं और महानुभावों का सबसे बड़ा जमावड़ा होगा! दुनिया भर से आए सम्राट, राजकुमार-राजकुमारियां, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री लंदन में इकट्ठा हुए हैं! ये सब वेस्टमिंस्टर एबे में होने वाले महारानी के अंतिम संस्कार में शमिल होंगे!
ब्रिटेन सरकार ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को निमंत्रण दिया है, जिसे लेकर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखी जा रही है!
सीआईए की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि साल 2018 में तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्यिक दूतावास में जानेमाने सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या कर दी गई थी और उनके शव को टुकड़ों में काट दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार ये हत्या सऊदी क्राउन प्रिंस के आदेश पर हुई थी! सऊदी क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया था. लेकिन इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से पश्चिमी देशों में उन्हें एक ज़ालिम शासक के रूप में देखा गया और उसके बाद से अब तक उन्होंने ब्रिटेन का दौरा भी नहीं किया थाथा!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link