उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिला बाराबंकी में चौकीदार को डीजल डालकर पत्नी सहित जलाए गए थे जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई! वही महिला की हालत नाजुक बनी हुई है! पुलिस मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाएगी लेकिन हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस नाकाम है! बुधवार को पुलिस ने फिर घटनास्थल का जायजा लिया था और पीड़ित परिवारजनों से पूछताछ की!
वारदात के पीछे मृतक पुलिस गांव की जमीन से जुड़ा प्रकरण प्रकाश में आने के बात कहीं जा रही है! नगर कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि जांच चल रही है और जल्द ही वारदात कर आसपास होगा! पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है! जल्द ही इस वारदात का रास्ता चल सकता है लखनऊ में भर्ती महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है!
बाराबंकी के रामसनेहीघट कोतवाली के चौरी आल्हा दादपुर निवासी, 50 वर्षीय सुरेश नाथ शुक्ला कोतवाली नगर के महमदपुर गांव स्थित गुलमोहर नाम की प्लॉटिंग साइट पर काम करते थे उनके साथ पत्नी शिव देवी पुत्री अंशिका और पुत्र अंकित वही रहते थे! 29 अगस्त की रात लगभग 2:30 बजे जब चौकीदार ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठे बैठे सो गए थे और पत्नी व बच्चे अलग सो रहे थे तभी किसी ने शिव देवी और शेषनाथ पर डीजल डालकर आग लगा दी थी! गंभीर रूप से झुलसे पति-पत्नी का लखनऊ में इलाज चल रहा था बुधवार दोपहर शेषनाथ की मौत हो गई! इस मामले में शेषनाथ के भाई राजेश शुक्ला ने अज्ञात बैठ कर हत्या की कोशिश का मुकदमा पंजीकृत कराया हां शेषनाथ की मौत के बाद पुलिस और मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाएगी! निरीक्षक अभिमन्यु मलिक ने कहा कि शेषनाथ की मौत हो गई है फिलहाल हत्यारों और कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस का प्रयास जारी है!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link