दल और दिल जोड़ो के साथ भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत, 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी किस पर पड़ेगी भारी


 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से बुधवार को प्रतीकात्मक रूप से शुरू कर दी है जिसकी विधिवत शुरुआत गुरुवार को सुबह होगी! 


उधर साफ-सुथरी छवि और बड़े राजनीतिक अनुभव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर ली है जिसकी  स्क्रिप्ट लालू यादव लिख रहे हैं और उनके बेटे तेजस्वी यादव नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएमहै! बिहार हमेशा से एससी/एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी की राजनीति की है और क्रांतिकारी परिवर्तन का गवाह रहा है! 


अभी कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में हम अपने खर्चे पर जातिगत जनगणना कराएंगे इसके पहले बिहार के तेजतर्रार नेता ने कहा था कि ओबीसी बांध लो गांठ हमको चाहिए 100 में से 60 अर्थात कुल जनसंख्या में ओबीसी लगभग 60 आबादी रखता है! नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी विपक्षी दलों और लोगों के दिलों को जोड़ने निकले हैं! मनुष्य की आत्मा ही परमात्मा का एक अंश है! मानव की सेवा और उनको खुश करना परमात्मा को खुश करने के समान है! लालू यादव की स्क्रिप्ट और नीतीश कुमार का फार्मूला कामयाब हुआ तो 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा! जनता भी बेरोजगारी महंगाई से परेशान है और किसानों के आय 2022 तक दूनी न होना, एमएसपी पर खरीद न होना कुल आबादी का 70% किसान भाजपा से नाराज है! 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तिरंगा हर धर्म राज्य और भाषा से जुड़ा है लेकिन भाजपा और आरएसएस के निशाने पर है! देश को धर्म और भाषा के आधार पर बांट रहे हैं! देश के हर संस्थान पर हमला हो रहा है! आजादी के 75 साल बाद लोग भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत महसूस कर रहे हैं! यात्रा को भारत के लोगों की आवाज को सुनने के लिए डिजाइन किया गया है! हम संघ और भाजपा की तरह लोगों की आवाज को दबाना नहीं चाहते! हम भारत के लोगों को सुनना चाहते हैं! 


यात्रा से पहले ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा कि नफरत और विभाजन की राजनीति में अपने पिता को खो दिया था इसके चलते अब मैं अपने प्यारे देश को नहीं खोना चाहता हूं! राहुल गांधी बुधवार सुबह श्री पेरंबुदूर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर प्रार्थना सभा में शामिल हुए जहां 21 मई 1991 में एक आत्मघाती हमले में उनकी मृत्यु हो गई थी सभा के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि नफरत पर प्यार की जीत होगी आशा भय को परास्त कर देगी! 

राहुल गांधी ने कहा कि मैं ईडी सीबीआई और आयकर के छापर और पूछता से नहीं डरता वह चाहे जितनी पूछताछ कर ले जनता भी कहीं ना कहीं यह समझने के लिए अपना मन बनाने लगे कि बीजेपी जिस को दबाना चाहती है उसके पीछे सीबीआई ईडी और आयकर लगा देती है! बीजेपी में क्या सभी नेता सतयुग द्वापर और त्रेता के हैं जहां दैविक दैहिक भौतिक तापा राम राज्य कोनो नहीं व्यापा! आज जनता तीनों तारों से परेशान है! 



राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चेतावनी देते हुए कहा कि जाति धर्म के नाम पर नफरत को फैलाने से नहीं रोका तो देश गृह युद्ध की आग में झुलस जाएगा भारत छोड़ो का नारा देने की जरूरत पड़ी है! क्योंकि देश में घृणा तनाव और हिंसा का माहौल है पूरा देश चिंतित है गहलोत ने कहा कि पीएम से आग्रह है कि वह प्यार भाईचारे और सद्भावना की अपील करें और कहे कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी! 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दल जोड़ो और दिल जोड़ो पर निकले हैं इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विकास, शिक्षा और मोहल्ला क्लीनिक की सफलता को लेकर भाजपा चिंतित दिखाई पड़ती है! कैबिनेट ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री योजना) को मंजूरी दी है! इस योजना के तहत  14,500 से ज्यादा स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी! असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को पाकिस्तान से भारत जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए! 

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सके वह भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं गुलाम नबी आजाद, मनीष तिवारी क्या क्या कह रहे हैं घर तो राहुल जोड़ देते यह छलावा है दिखावा है! कांग्रेस की यात्रा एक परिवार को बचाने का अभियान है! इन बयानो को लेकर भड़के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरमा के बयान को बचकाना करार दिया! एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि राहुल गांधी पर उंगली उठाने से पहले बीजेपी चीन के कारनामे के खिलाफ बोलकर तो दिखाएं यात्रा तो दूर की बात रही! 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने