महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया, न्यायपालिका और चुनाव आयोग दबाव में है


रविवार को महंगाई, बेरोजगारी और निजी करण के विरोध में कांग्रेस कि हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने कहां कि मीडिया, न्यायपालिका और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है! भाजपा सरकार पर नफरत और डर पैदा कर देश को कमजोर करने का आरोप भी लगाया! राहुल गांधी ने कहा कि नफरत से लोग बांटते हैं देश बटता है और कमजोर होता है भाजपा और संघ के नेता देश को बांटने में लगे हैं! 

जानबूझकर लोगों में भय पैदा किया जा रहा है जिन लोगों के दिल में डर होता है वही नफरत पैदा करते हैं! देश में महंगाई और युवाओं के अंदर बेरोजगारी का दर्द बढ़ता जा रहा है! राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही है जो देश को इस स्थित से उभार कर विकास के रास्ते पर ला सकती है! सरकार संसद में विपक्ष को बोलने नहीं देती है जनता से सीधी बात का यही विकल्प बचा है! इसीलिए कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जा रही है! राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे सिर्फ दो बड़े उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं! दो भारत बन गए हैं! एक गरीबों का है जहां किसी के सपने पूरे नहीं हो सकते! दूसरा कुछ बड़े उद्योगपतियों का भारत है! जहां उनके हर सपने पूरे हो रहे हैं! देश बाटकर बड़े कारोबारियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है! सरकार 3 कृषि कानून भी इन उद्योगपतियों की मदद के लिए ही लाई थी! जिसे किसान आंदोलन के कारण वापस लेना पड़ा! उन्होंने कहा कि न्यायपालिका, मीडिया, चुनाव आयोग दबाव में है! 



राहुल गांधी ने कहा कि देश की जो स्थिति है उसमें चाह कर भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाएगा क्योंकि यह दो उद्योगपति रोजगार नहीं देते जो एमएसएमई क्षेत्र रोजगार देता था, उसके सरकार ने रीढ़ तोड़ कर रख दी है इससे बेरोजगारी और बड़ी है! 40 सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है! 

राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार में जिन 29 करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला गया था विगत 8 वर्षों में उनमें से 23 करोड़ लोग फिर से गरीबी में पहुंच गए हैं! जो सच बोलता है उसके खिलाफ ईडी, सीबीआई, आयकर लगा देते हैं! मैं ईडी से नहीं डरता चाहे 5 साल पूछताछ कर ले! 

यूपीए और एनडीए सरकार में कीमतों के बीच अंतर को भी बताते हुए राहुल गांधी दूध के बाद आटे ककी कीमत बताने के दौरान बोले यूपीए सरकार में आटा ₹22 लीटर था अब ₹40 है! हालांकि राहुल गांधी ने तुरंत गलती सुधार ली और लीटर को किलो में बताया! 

कांग्रेस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि  कांग्रेस हर जनहित योजना को क्रांति का रूप दिया है! बेरोजगारी दूर करने के लिए औद्योगिक क्रांति, पर्यावरण की समस्या दूर करने के लिए हरित क्रांति शुरू की, दुग्ध की समस्या दूर करने के लिए , श्वेत क्रांति शुरू की, सूचना क्रांति, आरटीआई, मनरेगा, ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजनाएं जैसी अनेक जनहित में कार्य किए हैं जिसका आज लोगों को फायदा पहुंच रहा है! यह वही बीजेपी है जिसने सूचना क्रांति का बड़े जोर शोर से विरोध किया था कहा था कि एक कंप्यूटर 100 आदमियों का काम करेगा इसलिए देश में बेरोजगारी आ जाएगी! आज वही बीजेपी डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया स्टार्टअप इंडिया स्किल इंडिया की बात करती है! महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम जैसे लोग कांग्रेस सरकार में शिक्षा ग्रहण कर महान वैज्ञानिक और राष्ट्रपति बनकर देश का नाम रोशन किया! 

कांग्रेस छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने कांग्रेस को खून पसीने से सींचा है! अब वह ट्विटर और कंप्यूटर तक सिमट गई है! 

महंगाई बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली को भाजपा ने राहुल गांधी को , रीलॉन्च करार दिया! पार्टी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर कहां की रैली गांधी परिवार को बचाने के लिए थी ना कि महंगाई के खिलाफ यह राहुल गांधी जी लांच फोर था क्योंकि कोई कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करना चाहता कहा ने कि 2014 से कांग्रेस 90 फीसद चुनाव हारी है! यूपी में तो 90 पीस सीटों पर इसकी जमानत जप्त हो गई है पार्टी जमीनी हकीकत से अनजान है! 




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने