नहीं दिख रहा है एंटी रोमियो दस्ता, शोहदे कर रहे मनमानी

  


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिला उन्नाव में एंटी रोमियो दस्ता सक्रिय नहीं दिख रहा है! महिलाओं पर बुरी नजर डालने , वाले शोहदों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने एंटी रोमियो दस्ता का गठन किया लेकिन उसका असर अब नहीं दिख रहा है! इसलिए महिलाएं घर से निकलने में भयभीत हैं! स्कूल कोचिंग से आने जाने का समय और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यह दस्ता नजर नहीं आता है इसलिए शोहदों की मौज है! सदर कोतवाल राजेश पाठक अपने क्षेत्र की एंटी रोमियो प्रभारी का नाम तक नहीं बता पाए! मुख्यालय पर यह मनमानी तो ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा राम भरोसे! मनचलों में डर पैदा करने के लिए महीनों से कोई अभियान भी नहीं चलाया गया! 

26 अगस्त को कला क्षेत्र की एक युवती से मनचलों ने छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पुलिस जांच तक नहीं करने गई बाद में मुकदमा दर्ज कर जांच के नाम पर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया! 




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने