पुरुष जिला अस्पताल की सिलेक्ट्रा मशीन में तकनीकी खराबी से पुरुष और महिला जिला अस्पताल में डिस्टल वाटर ना होने से सिलेक्ट्रा मशीन बंद!
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिले के उमा शंकर दीक्षित संयुक्त जिला अस्पताल में बुधवार को महिला और पुरुष दोनों अस्पतालों सिलेक्ट्रा मशीन खराब होने के चलते लीवर किडनी और शुगर की जांच नहीं हो सकी ऐसे 5 से अधिक मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा! जांच कंद होने से मरीजों में शोर-शराबा कर व्यवस्था पर विरोध दर्ज कराया!
महिला जिला अस्पताल में डिस्ट्ल वाटर खत्म हो जाने से सिलेक्ट्रा मशीन से जांच बंद हो गई, बुधवार को एक सौ से अधिक महिलाएं जिन्हें लौटना पड़ा लैब प्रभारी डॉ तौसीफ ने कहा कि डिस्टिल वाटर ना होने से जांच नहीं हो पा रही है कार्यकारी सीएमएस डॉ संजू ने बताया कि सी एमएसडी को पत्र भेज दिया गया एक-दो दिन में डिस्ट्रिक्ट वाटर आजाएगा पुरुष जिला अस्पताल डायग्नोस्टिक सेंटर की, सिलेक्ट्रा मशीन में अचानक खराबी आने से जांच बंद हो गई है तथा 400 लोगों को बिना जांच के वापस लौटना पड़ा सीएमएस डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव बताया कि संबंधित कंपनी के बात हो गई है उम्मीद है गुरुवार को मशीन ठीक हो जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link