मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाए गए अवनीश कुमार अवस्थी

 


19 अगस्त 1962 को जन्मे अवनीश कुमार अवस्थी 1987 बैच के  सेवानिवृत्त भारतीय सिविल सेवक और उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। अवनीश कुमार अवस्थी को सेवानिवृत्ति से पहले उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। अवनीश कुमार अवस्थी को वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार  बनाया गया है! यह नियुक्ति 28 फरवरी 2023 के लिए सृजित सलाहकार  मुख्यमंत्री के अस्थाई पद पर की गई है! 

अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है! 31 अगस्त 2022 को अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे उन्हें गृह विभाग के साथ ही सीईओ यूपी, जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली हुई थी उन्हें मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसरों में माना जाता है! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने