लखीमपुर निघासन में दलित बेटियों से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप, परिवारीजनों को नहीं दिया शव


आम आदमी को झकझोर देने वाली और दिल दहलाने वाली एक घटना लखीमपुर खीरी में निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली मां के सामने दो बेटियों का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर शवो को पेड़ से लटकाए जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है! यह भी आरोप है कि पुलिस ने शव को जबरन अपने कब्जे में लेकर चले गए! मृतका के परिवारीजनों को शवो को देखने नहीं दिया गया! नाराज ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक हुई! इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा! 

सुशासन भ्रष्टाचार भयमुक्त अपराध मुक्त और पिछली सरकारों के शासनकाल में जंगलराज बताने वाली बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार पिछली सरकारों के अपेक्षा भाजपा सरकार में अपराधों की बाढ़ आ गई है! इसमें महिलाएं बच्चियां बच्चे और बुजुर्गों में असुरक्षा की भावना भर गई है! महिलाएं थाने में शिकायत करने  के लिए जाने में डरती है! क्योंकि पुलिस वाले भी मौका मिलते जघन्य अपराध कर बैठते हैं! उन्नाव कांड हो या हाथरस या लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर रौद देने का मामला हो ऐसे जघन्य अपराधों में बुलडोजर बाबा वाली सरकार का बुलडोजर इनके घर नहीं चला! बुलडोजर तो चुनिंदा लोगों और गरीबों की झोपड़पट्टी पर चलता है! 


यूपी पुलिस का हाल यह है कि यदि पीड़ित एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी का है तो उसका गंभीर मामला भी पंजीकृत नहीं किया जाता है! उल्टे उस पल झूठा और मनगढ़ंत मुकदमा कर दिया जाता है! इस कारण पीड़ित लोग थाने या उच्च अधिकारियों के पास शिकायत भी नहीं करते हैं! मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में केवल फीडबैक लिया जाता है! पीड़ित को न्याय नहीं मिलता है! एक ऐसा ही मामला लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के जनरलगज का है जहां भाजपा नेता और बड़े भाई वकील ने अखबार की मालकिन के साथ छेड़खानी की लेकिन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया! उल्टे उसके पूरे परिवार और मोहल्ले के लोगों पर भाजपा नेता और वकील के कहने पर झूठा मारपीट का मुकदमा कर दिया गया! मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि अब मुकदमा पंजीकृत होता है पहले मुकदमा लिखा नहीं जाता है! यह बात सही है कि अब पीड़ित को प्रताड़ित करने के लिए झूठे मुकदमे लिखे जाते हैं लेकिन सही मुकदमे नहीं लिखे जाते! 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों बहनों को अगवा कर हत्या करने की जघन्य घटना के बाद बिना पंचनामा के शव मौके से पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का पिता का आरोप बेहद गंभीर है! लखीमपुर में किसानों के बाद अब दो दलित बहनों की हत्या हाथरस के बिटिया हत्याकांड की पुनरावृत्ति है! 

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यह घटना दिल दहलाने वाली है रोज झूठे विज्ञापन देकर कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती यूपी में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं! 

आईजी ने मीडिया को बताया कि दोनों शवो पर कोई चोट के निशान नहीं मिले! पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी! डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है! आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है! बिना पंचनामा भरे पोस्टमार्टम के लिए शव हटाने पर आईजी ने कहा कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने