बिहार में योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर फेंकने की बात को लेकर नीतीश हुए योगी पर हमलावर

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी में इतना दम नहीं है कि वो हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे। उसी दिन योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा में बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर फेंकने की बात कही थी।


पटनाः बिहार विधान सभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर फेंकने की बात तो नीतीश कुमार योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी में हिम्मत नहीं हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ के बयानों ने सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार की पोल फिर से खोल दी है। 


तीसरे चरण और अंतिम दौर के चुनाव प्रचार के दौरान किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यहां मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये उनकी सरकार द्वारा किये गए कार्यों का भी उल्लेख किया। नागरिकता संशोधन कानून की तरफ नीतीश कुमार ने इशारा किया था। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है।  सब को साथ ले कर चलना ही हमारा धर्म है, यही हमारी संस्कृति है। सब साथ चलेंगे तो बिहार आगे बढ़ेगा।


वीडियो क्लिप में नीतीश कह रहे हैं, ये कौन दुष्प्रचार करता रहता है, फालतू बात करते रहता है। कौन किसको देश सेबाहर करेगा। ऐसा इस देश में किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को, सब हिन्दुस्तान के हैं, सब भारत के हैं, कौन इसको बाहर करेगा साहब।  ये सब कैसी बात करते रहते हैं यू हीं। जब से आपने मौका दिया है, हमने तो समाज में प्रेम का, भाईचारे का, सद्भावना का माहौल पैदा किया है। सबको एकजुट करने की हमने कोशिश की है। कुछ लोग चाहते हैं समाज में झगड़ा चलता रहेण् कोई काम करने की जरूरत नहीं है। और हम तो काम करते रहते हैंण् और हमारा मकसद यही है कि जब सबलोग प्रेम से भाईचारे से सद्भावना के साथ रहेंगेए तभी समाज आगे बढ़ेगाण् लोग आगे बढ़ेंगेए तरक्की करेंगेण्ष्


नीतीश कुमार ने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जाता है कि उन्होंने ये बातें यूपी सीएम के बयान के काट के तौर पर कही हैं, जो बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं। योगी ने भी अपनी सभाओं में नीतीश के कामकाज का एकबार भी जिक्र नहीं कियाण् योगी कल कटिहार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बात करते हुए कहा था कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को बाहर निकालकर फेंक दिया जाएगाण्

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने