बोले चिराग पासवान, कहा, मतदान के बाद मुख्यमंत्री कभी नहीं बनेंगे नीतीश

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के दूसरे चरण में खगड़िया के एक मतदान केंद्र पर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मतदान किया। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, कहा कि मैं लिखकर दे सकता हूं कि नीतीश कुमार अब कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। 


लोकजनशक्ति पार्टी चिराग पासवान की अगुवाई में बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए से अपना नाता तोडकर अकेले दम भर रही है, और यह  दावा भी कर रही है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ सत्ता पर काबिज होगी। चिराग पासवान ने कहा कि मैं आप सब को लिखित में यह बात दे सकता हूं कि नीतीश अब कभी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट चाहिए, मैं चाहता हूं कि चार लाख बिहारवासियों के सुझाव द्वारा जो विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है, उसी के हिसाब से काम किया जाए। 


बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 94 सीटों पर आज दूसरे चरण के चुनाव है।  इस चरण में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव या उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के अलावा बिहार की एनडीए सरकार के चार मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी होगा। इनमें दो मंत्री भारतीय जनता पार्टी और दो जेडीयू के ह

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने