नोएडा प्राधिकरण ने चार ट्रांसजेंडरों को स्व्च्छता दूत नियुक्त किया है। यह चार नवनियुक्त ट्रांसजेंडर स्वच्छता दूत लिखी हुई साइकिल पर सवार होकर शहर में घूम-घूकर स्वच्छता लोगों को संदेश देंगे। नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को पार्वती नायर, दीपिका, मन्नत और सनी सिंह को इस बाबत नियुक्ति पत्र दे दिया है। सनी सिंह का नियुक्ति पत्र उनके प्रतिनिधि ने लिया है एनएमआरसी में टिकट काउंटर पर नियुक्त ट्रांसजेंडर माही गुप्ता की भी मौजूद रहीं।
![]() |
| स्वच्छता एंबेसडर के तौर पर नियुक्त ट्रांसजेंडर |
स्वच्छता एंबेसडर के तौर पर नियुक्त पार्वती ने एयर होस्टेस की भी पढ़ाई की है और केरल के तिरुअनंतपुरम में ग्राउंड स्टाफ के तौर पर जेट एयरवेज में काम कर चुकी है। पार्वती मल्टीनेशनल कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थी। वहीं गोरखपुर की दीपिका ने बताया कि बसेरा एनजीओ में काम करने के बाद प्राधिकरण में काम मिला है। पांच वर्ष पहले उन्होंने घर छोड़ दिया था। बिजनौर निवासी मन्नत को भी बसेरा एनजीओ से प्राधिकरण में लाया गया है। इससे पहले कॉस्मेटिक लाइन में काम करती थी। नोएडा प्राधिकरण ने सभी को पंद्रह हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही है।
नोएडा प्राधिकरण ने ट्रांसजेंडर को स्वच्छता दूत लिखी हुई साइकिल दी है। स्वच्छता दूत बनकर यह ट्रांसजेंडर पूरे शहर में घूमेंगे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। वहीं नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन ने ट्रांसजेंडरों को नौकरी का प्रस्ताव दिया है। एनईए ने भी सूची मांगी है ताकि उनको कंपनियों में नौकरी दिलाई जा सके।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link