मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों के नाम से संचालित गजल होटल पर चला बुलडोजर

गजल होटल पर सुबह 6.38 बजे बुलडोजर चलना शुरू हो गया

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बोर्ड ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की अपीलों को खारिज कर दिया था। मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके बेटों के नाम से गाजीपुर के गजल होटल पर सुबह 6.38 बजे बुलडोजर चलना शुरू हो गया। होटल के दूसरे तल, सीढ़ी और अन्य अतिक्रमण के हिस्से को एडीएम व एसपी सिटी की देखरेख ध्वस्त किया जा रहा है। 


सुबह से ही होटल के आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है। जिला प्रशासन  के  अफसरों के साथ पुलिस, पीएसी व प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने पांच पोकलेन मशीनों से गजल होटल के ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया है।  विगत आठ अक्टूबर को गजल होटल को ध्वस्त करने का आदेश उप जिलाधिकारी प्रभास कुमार ने दिया था। एसडीएम कोर्ट ने गजल होटल के दूसरे तल, सीढी तथा अवैध हिस्सों को गिराने का आदेश दिया गया था। आदेश के खिलाफ होटल संचालक ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद पुनः डीएम कोर्ट में अपील करने का आदेश जारी हुआ था। डीएम की अगुवाई में बोर्ड में मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की अपील खारिज करते हुए एसडीएम के आदेश को बहाल कर दिया है। 


रविवार की सुबह होटल को गिराते समय एडीएम राजेश कुमार के आलावा सदर एसडीएम प्रभास कुमार, जखनियां एसडीएम सूरज यादव,  अतरिक्त एसडीएम, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, महमूद अली मौजूद रहे। सुबह 6.38 बजे से दूसरे तल के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महुआबाग तिराह से मिश्र बाजार तक बैरिकेडिंग की गई है। 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने