उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के आवागोझा गांव में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के आवागोझा निवासी रानी 30 कौशल का शव रविवार को घर में बंद कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला सूचना पर सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय व तहसीलदार नरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और जांच की परिवारी जनों ने बताया कि उसकी शादी 15 मई 2018 को हुई थी सूचना पर पहुंचे मक्का के भाव दिनेश ने ससुर श्री राम, पता कौशल व देवर अखिलेश को नामित करते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया है। एस ओ राजेश सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link