![]() |
| उत्तर प्रदेश आवास विकास के खा लीफ्लैट |
लखनऊः अपने खाली फ्लैटों को बेचने और बुकिंग के लिए आज से कैंप लगाएगा। प्रथम चरण में शनिवार से 12 नवंबर तक कैंप लगेगा। दृसरे चरण में 17 से 21 नवंबर तक कैंप लगेगा। कैंप में लोग अपनी पसंद के फ्लैट खरीद व बुकिंग करा सकते हैं। साथ ही फ्लैट को दिखाने की भी व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश आवास विकास अपनी अवध विहार योजना स्थित अवध शिल्प ग्राम में कैंप लगाएगा। आवास खरीदने व बुकिंग कराने के इच्छुक लोग सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप में अपनी पसंद के फ्लैट खरीद सकते हैं और उनकी इनकी बुकिंग करा सकते हैं। कैम्प में लोगों को मौके पर उनकी पंसद के फ्लैट को दिखाने की भी व्यवस्था रहेगी। आवास विकास परिषद के अवध विहार, वृंदावन तथा राजाजीपुरम में बड़ी संख्या में फ्लैट काफी समय से खाली पड़े हैं। यह फ्लैट काफी महंगे होने की वजह से लोग इन फ्लैटों को खरीदने दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link