![]() |
| नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर |
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जहरीली शराब कांड को लेकर सरकार ने मंगलवार देर रात लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया। अब पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को सौंपी गई है। साथ ही तीन और वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। दिवाली से पहले जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की जान चली गई । इसके बाद शासन ने यह बड़ा फैसला लिया है।
![]() |
| सुजीत पांडेय बाएं सुजीत पांडेय और नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर |
डीके ठाकुर ने आधी रात को ही लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का चार्ज भी ले लिया। लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं और लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैं। उनके अलावा, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जीके गोस्वामी को एटीएस का एडीजी बनाया गया है और राजकुमार को एडीजी कार्मिक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले लखनऊ के बंथरा में जहरीली शराब कांड को लेकर सुजीत पांडेय को हटाया गया है। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।
13 नवंबर को बंथरा के रसूलपुर गांव निवासी सुंदरलाल, अच्छे और लतीफ नगर निवासी राजकुमार ने गुरुवार शाम देशी शराब पिया था। इसके साथ ही दो अन्य लोगों ने शराब का सेवन किया था। रात में ही इन पांचों की तबीयत बिगड़ गई और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सुंदरलाल, अच्छे और राजकुमार की जान चली गई। उन्होंने बताया कि दो अन्य में से एक को गंभीर हालत के चलते मेडिकल काॅलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। कुल मरने वालों की संख्या 6 हो गई। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे। शराब कांड मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही शराब की दुकान को भी सील कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link