लखनऊ: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने बेटे तेजस्वी यादव को जन्मदिन की दी बधाई। एक्जिट पोल के आंकडों के अनुसार बिहार महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना। तेजस्वी यादव 9 नवंबर को 31 साल के हो गए हैं। हर बार परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में बर्थडे सेलिब्रेट करते थे। समर्थक अलग से उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते थे। तेजस्वी के बर्थडे पर इस बार लालू की 2 बेटियां और दामाद भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरों में राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने फोन पर अपने बेटे साथ में बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को 31वे जन्मदिन की बधाई दी है। लालू यादव ने कहा कि बाकी का तोहफा जनता देख चुकी है जो कल के चुनाव नतीजे में दिखाई देगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य ठीक ना होने के बावजूद लालू यादव बेहद खुश नजर आए।
यह भी पढ़ें: आज सिर्फ जन्मदिन की हार्दिक बधाई
रांची में रिम्स निदेशक के खाली पड़े केली बंगले में इलाज रत लालू प्रसाद यादव को विभिन्न टीवी चैनलों में एग्जिट पोल की संभावनाओं से बड़ी राहत मिली है। डॉक्टरों का भी मानना है कि तनाव कम होने से उनकी तबीयत में सुधार आने की संभावना है।
अपने पिता से बात करने के लिए बिहार विधानसभा 2020में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रात 12:00 बजे भी आशीर्वाद लेने के लिए उनके सेवादार के नंबर पर संपर्क किया लेकिन तब तक आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव सो चुके थे जिसके बाद सुबह 6:00 बजे उन्हें दोबारा फोन किया लेकिन बात नहीं हो पाई।नीं खुलने के बाद लालू प्रसाद ने खुद से तेजस्वी यादव को फोन मिला कर जन्मदिन की बधाई दी और आशीर्वाद दिया। लालू यादव ने दोबारा फिर कहां यह जन्मदिन तुम्हारे लिए खास होने वाला है मतगणना के बाद सभी का दिया तोहफा मिलेगा।
आरजेडी के प्रदेश नेताओं की ओर से संभावना जताई जा रही है कि 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 11 नवंबर को तेजस्वी यादव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने रांची जी जा सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link