ओटीपी से मिलेगी सिलिंडर की डिलीवरीः रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग करने का नियम बदल जाएगा। गैस बुक कराने के बाद उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। जब सिलिंडर डिलीवरी आएगा तो डिलीवरी मैन को यह ओटीपी बताना होगा। सिस्टम से ओटीपी का मिलान होने के बाद ही सिलिंडर उपभोक्ता को डिलीवर किया जाएगा। यदि आप इंडेन के उपभोक्ता हैं तो एक आज से सिलिंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर फोन या एसएमएस करना होगा। सरकारी तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख में एलपीजी सिलिंडर की कीमतें तय करती हैं। हालांकि बढ़ोत्तरी हो सकती है और मूल्य में कमी भी भी आ सकती है। विगत माह तेल कंपनियों ने व्यावसायिक सिलिंडर के दाम बढ़ाया था।
स्टेट बैंक आफ इंडिया के बचत खातों पर कम ब्याजः स्टेट बैंक आॅफ इंडिया उपभोक्ताओं के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा। एक नवंबर से जिन बचत खातों में एक लाख रुपये तक की राशि जमा है, उस पर ब्याज 0.25 फीसद घटकर 3.25 फीसद रह जाएगी। वहीं एक लाख रुपये से अधिक जमा पर रेपो रेट के अनुसार ब्याज मिलेगा।
पैसा जमा कराने पर देना होगा शुल्क ः बैंक ऑफ बड़ौदा में तय सीमा से ज्यादा बार पैसा जमा कराने पर शुल्क देना होगा। अब तीन बार पैसा जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं होगा, लेकिन चौथी बार में ग्राहक को 40 रुपये देने होंगे। हालांकि जनधन खाताधारकों को पैसा जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन पैसा निकालने पर 100 रुपये देने पड़ेंगे।
ट्रेनों का बदलेगा समय ः रेलवे प्रशासन ने एक नवंबर से ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने जा रहा है। इससे 13 हजार यात्री ट्रेनों और सात हजार मालगाड़ियों का समय बदलेगा। 30 राजधानी ट्रेनों के चलने का समय भी बदलेगा। साथ ही प्रत्येक बुधवार को छोड़कर चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी। पहले यह बदलाव 1 अक्तूबर से होना था, बाद में इसे एक नवंबर तक बढ़ा दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link