मिशन बंगाल: गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना



कोलकाताः गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। शाह ने आरोप लगाया कि ममता दीदी ने केंद्र की 80 से ज्यादा योजनाएं रोक रखी हैं। जिसकी जनता हकदार थी और इन योजनाओं के जरिए पश्चिम बंगाल में सबका साथ सबका विकास होता। 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांकुरा में रैली को संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन कर बंगाल दौरे की शुरुआत की। कल रात से इसी प्रकार का उत्साह और साहस दिखाई दे रहा है। ममता के खिलाफ जनआक्रोश दिख रहा है। जनता तक केंद्र की मदद नहीं पहुंच रही है। किसानों को मदद नहीं मिल रही है। आदिवासियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। नवजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार की दलितों, पिछड़ों के लिए बनी 80 से ज्यादा योजनाएं ममता दीदी रोक दी हैं। वे अगर सोच रहीं है कि केंद्रीय योजनाएं रोक लेंगी तो वह गलत हैं। शाह ने कहा कि आने वाले चुनाव में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले चुनाव में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने का काम करें।




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने