5 किलोवाट भार वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिजली कटने पर सिर्फ 100 रुपये लगेगा शुल्क


लखनऊः अभी तक 5 किलोवाट भार वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिजली कटने पर 600 चार्ज देना पड़ता था जिसमें से 300 रुपये काटने और 300 रुपये जुड़ने के लिए जाते थे। अब स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के बकाया होने पर बिजली कनेक्शन कटने पर सिर्फ रुपया 100 लिए जाएंगे जिसमें से 50 रुपये काटने के और 50 रुपये दुबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए जाएंगे। 5 किलोवाट से ऊपर के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिजली कटने पर रुपया 200 चार्ज लगेगा जिसमें से 100 रुपया बिजली काटने के और 100 रुपया बिजली जोड़ने के लिए जाएंगे।


मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक वाणिज्य ब्रह्मपाल ने शनिवार को बताया कि जिन स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का विद्युत लोड 5 किलोवाट तक होगा उनका बकाया होने के बाद कनेक्शन कटने पर सिर्फ 100 रुपये लिए जाएंगे। जिसमें से 50 काटने के और 50 रुपये बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए शुक्ल उपभोक्ताओं को देना होगा। 5 किलोवाट से अधिक विद्युत लोड वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं बकाया होने पर बिजली कटने पर 200 रुपये कनेक्शन जोड़ने का चार्ज लिया जाएगा। जिमसे 100 रुपये कनेक्शन काटने के और 100 रुपये दुबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए जाएंगे। 








Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने