आखिरी चुनाव की बात पर संजय राउत बोले. जनता इस चुनाव में नीतीश कुमार को दे विदाई

संजय राउत


बिहार विधानसभा चुनाव-2020ः बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में विधानसभा अध्यक्ष और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्य शामिल हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि तेजस्वी यादव से ही ऐसी उम्मीदें है। 20 साल में इस तरह का तूफान खासकार युवाओ में, परिवर्तन की आस है, युवाओं में जोश देख रहे हैं। नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव के दावे पर राउत ने कहा कि  उनके लिए आदर रहा है। वह अपनी पारी खेल चुके हैं। कोई नेता कहता है तो मुझे लगता है उन्हें सम्मान के साथ विदाई दे देनी चाहिए, इस चुनाव में जनता को उन्हें विदाई दे देनी चाहिए।


 

अंतिम चरण के मतदान के दौरान लोजपा नेता चिराग पासवान ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि सभी मतदाता अपने मतदान जरूर करें।  पिछले दो चरण में बिहार ने विकास और बदलाव के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। बिहार को और बर्बाद नहीं होने देना है। बिहार को आगे ले जाने के लिए अपना मतदान करें। लोजपा संग भाजपा प्रत्याशियों की बढ़त है। चिराग पासवान ने लिखा कि अब नहीं तो कभी नहीं की नीति पर चलना होगा। इस बार साहब ने पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं। अब  संन्यास ले रहें है। पांच वर्ष के बाद साहब आप का आशीर्वाद माँगने भी नहीं आएँगे। इस बार जब आना था आशीर्वाद लेने तब तो कुछ किया नहीं अगली बार उनको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है। 


उधर कटिहार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, इस दौरान दो मतदाता जख्मी हो गए। बताया गया कि यह घटना फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय के पोठिया बूथ संख्या 86 की है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मतदातओं से अपील है कि अंतिम चरण के मतदान में बड़ी संख्या में घरों से निकल कर राज्य की समृद्धि, प्रगति व खुशहाली के लिए वोट करें। आपके एक-एक वोट से ही बिहार का भविष्य संवरेगा और प्रगति की गति और तेज होगी। कोरोना के मद्देनजर आवश्यक एहतियात जरूर बरतें।


मुजफ्फरपुर जिले के जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि पोलिंग ड्यूटी में तैनात एक व्यक्ति की तबियत सुबह अचानक खराब हो गई और बाद में उनका निधन हो गया। वह सिंचाई विभाग के कर्मचारी थे। मृतक के परिवार को नियमों के मुताबिक 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने