उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दो दलित बहनों की निर्मम हत्या, गैंगरेप की आशंका


लखनऊः उत्तर प्रदेश की जनता ने पिछली सपा सरकार के विकास के कार्यों से बहुत खुश थी, लेकिन अपराध के मामले में नाखुश थी, इसलिए बीजेपी सरकार को सत्ता सौंपी थी, लेकिन अब कष्ट इस बात का है कि सपा सरकार से ज्यादा बीजेपी की सरकार में संगीन अपराध बढ़ गये हैं। जनता कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से नाखुश दिख रही है। उत्तर प्रदेश में कहीं न कहीं आए दिन महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ निंदनीय घटना घट रही है। सरकार अपराधों पर काबू पाने में पूरी विफल दिखाई दे रही है। 


यूपी के फतेहपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जिले के छिछनी गांव में सगी बहनों की आंख फोड़ कर हत्या कर दी गई। गैंगरेप के बाद उनकी हत्या किए जाने की आशंका है। दोनों बहनों के शव तालाब में मिले। असोथर थाने के छिछनी गांव में रहने वाले दिलीप सविता की आठ वर्षीय बेटी शुभि और 12 साल की किरन सोमवार दोपहर साग लाने के लिए खेत गई थीं। जब दोनों घर नहीं लौटी तो परिवारीजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इस पर परिजन खेतों की तरफ गए लेकिन उनका वहां भी कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान जंगल से लौट रहे ग्रामीणों ने नदी से कुछ ही दूरी पर स्थित एक तालाब में दोनों बहनों के शव उतराते देखे तो परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।


लोगों ने बताया कि दोनों बच्चियों के पैर बंधे हुए थे और दोनों की आंखें फूटी थीं। सूचना पाकर रात में ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। ग्रामीण बहनों के साथ गैंग रेप की आशंका जता रहे हैं, हालांकि एसपी प्रशांत वर्मा का कहना है कि सिंघाड़ा तोड़ते समय दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हुई है। आंखों में हल्की खरोंच है। हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मामले की पुष्टि होगी।


उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर में नरपिशाचों ने मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद शरीर का हर अंग निकालकर कूड़े में फेंक दिया। देर शाम पुलिस ने एफआईआर में धारा 376डी और पॉक्सो एक्ट बढ़ा दी है। पकड़े गए दंपती ने भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। महज 1500 रुपए में अंकुल और वीरेन्द्र ने उन्हें मासूम का लिवर लाकर दे दिया था। इंस्पेक्टर घाटमपुर राजीव सिंह ने बताया कि आरोपितों ने शराब के नशे में मासूम के कपड़े उतार लिए थे। इसके चलते यह रेप की श्रेणी में आता है। हैवान इतने धुत थे कि उन्होंने मासूम का सिर्फ लिवर ही नहीं काटा। बल्कि उसके दोनों फेफड़े, दिल, किडनी, स्पलीन, छोटी.बड़ी आंत, खाने की थैली तक काट डाली। लिवर उन्होंने चाचा परशुराम और चाची सुनैना के पास पहुंचा दिया। बाकी अंग कूड़े में फेंक दिए जो जानवर खा गए।


उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के आवागोझा निवासी रानी 30  कौशल का शव रविवार को घर में बंद कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला सूचना पर सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय व तहसीलदार नरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और जांच की परिवारी जनों ने बताया कि उसकी शादी 15 मई 2018 को हुई थी सूचना पर पहुंचे मक्का के भाव दिनेश ने ससुर श्री राम, पता कौशल व देवर अखिलेश को नामित करते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया है। एस ओ राजेश सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।





Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने