बिहार में विधानसभा चुनाव-2020 के दूसरे चरण में 53.51 फीसद मतदान : चुनाव आयोग




बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के दूसरे चरण का मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निस्तारित हो गया। अब तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। साथ ही चुनाव आयोग भी कमर कसे हुए कि कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।  17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ जिन पर प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता ने अपनी वोट की कलम से ईवीएम में लिख दिया है। 


दूसरे चरण में  मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (राघोपुर) तेजप्रताप यादव (हसनपुर) पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव (पटना साहिब) शामिल हैं। इस चरण में कुल 1,463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनमें 146 महिला तथा एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं। बिहार की राजधानी पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा और प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया भी इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे थे ण् उनका प्रमुख रूप से मुकाबला भाजपा के विधायक नितिन नवीन से था ।


17 जिलों की इन 94 विधानसभा क्षेत्र में पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी,ए दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा तथा पटना में पड़ते हैं। कुछ विधानसभा सीटों पर 4 बजे संपन्न हो गया मतदानः दरभंगा जिला का कुशेश्वरस्थान एवं गौडाबौराम, मुजफ्फरपुर का मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज, वैशाली जिला का राघोपुर तथा खगडिया जिला के अलौली एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान अपराह्न 4 बजे ही संपन्न हो गया था जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहा था।


मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित करने के साथ कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मतदान पर कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के अनुपालन के बीच 41,362-41,362 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया था। 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने