73 वर्षीय वृद्ध ने पत्नी को भेजा तलाक का नोटिस, कहा. रिटायरमेंट के बाद बदला पत्नी का सुभाव

लखनऊः मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का है। 73 वर्षीय वृद्ध ने 71 वर्षीय पत्नी को तलाक के लिए लीगल नोटिस भेजा है। अभी तक सुना जा रहा था कि बुढ़ापे में पत्नी के अलावा कोई साथ देने वाला नहीं होता है। यहां तक जिन बच्चों के लिए आदमी अपनी पूरी जिंदगी मेहनत कर पढ़ाता-लिखाता है। वे बच्चे भी बुढ़ापे में मां-बाप का साथ छोड़ देते हैं। यदि बुढ़ापे में पत्नी भी धोखा दे जाए तो पीड़ित व्यक्ति पर क्या गुजर रही होगी यह दर्द तो पीड़ित अच्छे से जानता होगा। आम आदमी केवल महसूस कर सकता है।

73 वर्षीय वृद्ध ने पत्नी को तलाक का नोटिस भेजने के साथ ही कहा कि रिटायरमेट के बाद से ही पत्नी व्यवहार बदल गया था। जिससे मै काफी परेशान और आहत हूं। कानपुर में अपने भाई के साथ मिलकर साढ़े तीन लाख का गबन और ढाई लाख की चोरी करने का आरोप लगाते हुए  71 वर्षीय पत्नी को तलाक के लिए लीगल नोटिस भेजा है।


यशोदा नगर निवासी अशोक कुमार दीक्षित का विवाह 5 मई 1968 को सुषमा के साथ हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के पूर्व कर्मचारी अशोक ने अधिवक्ता प्रवीण फाइटर के माध्यम से पत्नी सुषमा को लीगल नोटिस भेजा है। इसमें कहा कि जब तक वह नौकरी पर था, सब ठीक था लेकिन 2008 में सेवानिवृत्ति के बाद से ही सुषमा का व्यवहार अपमानजनक हो गया। दोनों पुत्रों व पुत्रवधुओं को उसके खिलाफ कर दिया। अपने भाई के कहने पर सुषमा घर से ढाई लाख रुपए चुराकर ले गई। नोटबंदी के दौरान भी दोनों साढ़े तीन लाख का गबन कर चुके हैं। दोनों से जानमाल का खतरा है। इसके चलते अशोक को घर से दूर किराये के मकान में रहना पड़ रहा है।  अधिवक्ता फाइटर ने बताया कि अपने मुवक्किल अशोक की ओर से उनकी पत्नी सुषमा को कानूनी नोटिस भेजा गया है। 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने