पराली जलाने का असर लखनऊ में भी, हानिकारक हुई हवा

जलाई जा पराली 

लखनऊ: त्योहार के मददेनजर आफिस, घर,  मैदान में साफ-सफाई का काम जोरों पर चल रहा है। आफिस और घर के साथ मैदानों से निकली हुई सूखी घास को जलाया जा रहा है। इससे भी बड़े पैमाने पर धुुंआ निकल कर हवा में घुल रहा है। संवाददाता को अभी कल ही लखनऊ के दुबग्गा से हजरतगंज स्थित प्रेस चैराहे तक तीन जगह घास-फूस जलाई जा रही थी, जिससे बड़े पैमाने पर धुआं निकल रहा था। इससे अनुमान लगाया जा सकता है त्योहार मददेनजर आफिस और घरों से निकली घास को पूरे शहर में कितनी जगह जलाई जा रही होगी। इन पर मुकदमा कौन करायेगा। 


दूसरी तरफ किसान ने कहा कि यदि जिम्मेदारी पूरी तरह से मामले को लेकर गंभीर हैं तो इस माह सभी वाहन के साथ ही फैक्ट्रियों को बंद कर दिया जाए। वायु प्रदूषण लगभग समाप्त हो जाएगा।  अभी लाॅकडाउन के समय जब सभी वाहन और बड़े पैमाने पर फैक्ट्रियों में लगे ब्वायलर को चलाने के लिए कोयला या फिर डीजल को ईंधन के रूप में प्रयोग करने से उनकी चिमनियों द्वारा निकलने वाला अध जला धुआं हवा में घोलना बंद था। शायद तब इतना वायु प्रदूषण नहीं था।   


दिल्ली और एनसीआर के बाद अब लखनऊ में भी प्रदूषण के स्तर में अचानक वृद्धि हुई है। हानिकारक पछुआ हवा ने लखनऊ में भी जहर घोलना शुरू कर दिया है। किसानों द्वारा हरियाणा और पंजाब में जलाई जा रही पराली का असर अब लखनऊ में भी दिखने लगा है। लगभग एक सप्ताह से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी से खराब श्रेणी में जा पहुंची है। यहां की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 249 माइक्रोग्राम तक हो गई है।


केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड की मानीटरिंग में 11 अक्तूबर को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में थी। उस दिन एक्यूआई 209 माइक्रोग्राम रिकार्ड की गई थी।  उसके बाद यह 200 से नीचे अर्थात मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। यह स्थिति शुक्रवार तक बनी रही। शनिवार को इसमें वृद्धि हुई। आने वाले समय में और भी इसके और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पश्चिम से आ रही हवा का असर है। इसमें अभी और वृद्धि होने के आसार हैं


लखनऊ शुक्रवार को प्रदूषित शहरों में 18वें स्थान पर रहा। सबसे प्रदूषित शहर कुरुक्षेत्र रहा। यहां पर एक्यूआई 348 माइक्रोग्राम रिकार्ड किया गया है। दूसरे स्थान पर मुजफ्फनगर (341) तीसरे स्थान पर ग्रेटर नोएडा (330) रहा। दिल्ली सहित गाजियाबादए मेरठए मुरादाबादए बुलंदशहरए आगरा, बागपत  की हवा भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने