![]() |
| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार |
लखनऊः बिहार विधानसभा चुनाव-2020 (Bihar Assembly Election-2020) भाजपा ने यह साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार चुनाव के दौरान कई रैलियों में मंच साझा करेंगे। एनडीए जल्द ही साझा घोषणापत्र जारी करेगा। साझा घोषणापत्र में भाजपा के (आत्मनिर्भर बिहार) और जदयू के सात निश्चय योजना भाग.2 में शामिल मुद्दों को साझा तौर पर जगह दी जाएगी।
![]() |
| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा |
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 (Bihar Assembly Election-2020) पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश की साझा रैलियों का खाका तैयार हो रहा है। उधर रविवार को भाजपा के चुनाव अभियान के बाद अब नीतीश सोमवार से चुनाव अभियान तेज करने जा रहे हैं। नीतीश ने रविवार को अपने सात निश्चय 2 की लांचिंग की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयप्रकाश जयंती पर बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए दोहराया कि देश नरेंद्र मोदी और बिहार नीतीश कुमार के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो विकास को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि बिहार की बागडोर नीतीश के नेतृत्व में एनडीए के पास रहे। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश को ही बिहार का अगला सीएम प्रोजेक्ट किया। चुनाव प्रचार की शुरुआत में एकजुटता का साफ संदेश दिया गया।
Bihar Assembly Election-2020 - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि 11 अक्तूबर लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती है। जेपी के आशीर्वाद से बिहार में कुछ ऐसे लोग नेता बने और मुख्यमंत्री भी लेकिन उन लोगों ने जेपी के सिद्धांतों को भूला दिया। बिहार ने 2005 के पहले का अंधेरा देखा है। अंधेरे के बाद जो उजाला है, उसका अहसास जनता को है। भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में बिहार समेत देश में विकास व उपलब्धियां भी गिनाईं।



एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link