प्रदेश सरकार हरमोर्चे पर विफल: सुनील सिंह साजन



लखनऊः विधायक (सदस्य विधान परिषद) समाजवादी पार्टी सुनील सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हरमोर्चे पर विफल है। प्रदेश में कानून व्यवस्था अपंग हो गई है। बेटी पढ़ाओ. बेटी बचाओ का नारा लगाने वालों की सरकार में न ही बेटी पढ़ पा रही और न जी पा रही है। आये दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने में मासूम बच्चियों से हो रहे अपराधिक घटनाओं से पूरे प्रदेश में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। साथ ही भयमुक्त का नारा लगाने वालों की सरकार में साधु-संतो के साथ उनके ही नेता-मंत्री भयमुक्त नहीं रह पा रहे हैं। 


 

हर साल तीन किश्तों में किसानों को 6000 हजार रुपया देने का वायदा करने वाली सरकार में अधिकतर किसान पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित हैं। खाद-बीज दवा के लिए किसानों को कई-कई दिन लंबी कतारें लगाने के बाद भी डीएपी यूरिया समय से नहीं लि पा रही है। सही बोलने वालों पर झूठा मुकदमा करा देने के साथ ही ठोंकों नीति पर काम कर रही है।समाजवादी लोग पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं तो उनके ऊपर लाठी चार्ज के साथ ही ढेर सारे मुकदमे लाद दिए जाते हैं, लेकिन समाजवादी इनके दमनकारी नीति से डरने वाले नहीं हैं। संघर्ष किया और करते रहेंगे।


 

सभी सीएचसी और पीएचसी में डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का वायदा किया था आज तक सही ढंग से दवा और बेड तक उपलब्ध नहीं करा पाई प्रदेश सरकार। यह हैं अच्छे दिन। हां ऐसा भी नहीं है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ दल ने काम नहीं किया। सरकार ने प्रदेश की सड़के गढडायुक्त जरूर बना दी है। सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल गया है। गांव के हर बच्चे को फ्री में मोबाइल मिल गये जिससे आनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे। जनता सब जानती है। अब इनके लच्छेदार लुभाने वादे में आने वाली नहीं है।

 

 

प्रदेश में हो रहे सात सीटों के उपचुनाव को लेकर विधायक (सदस्य विधान परिषद) समाजवादी पार्टी सुनील सिंह यादव अपने काफिले के साथ बांगरमऊ सीट से सपा केे उम्मीदवार पूर्व मंत्री रामशंकर पाल के भतीजे सुरेश पाल के समर्थन में पूरे जोश के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। साथ ही अखिलेश यादव सरकार में हुए विकास कार्यों की चर्चा कर रहे हैं जो जनता को भा रही है। बांगरमऊ सीट से सपा उम्मीदवार सुरेश पाल के समर्थन में कई दिनों सुधीर रावत, सीएल वर्मा, धर्मेंद्र यादव, असोहा ब्लाॅक प्रमुख राज कुमार रावत, लखनऊ के जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा हरदोई सराफत अली, ब्लाॅक अध्यक्ष बांगरमऊ रामनरेश यादव, कमलेश दिवाकर पूर्व विधायक बिल्लौर, पूर्व विधायक बांगरमऊ बदलू खां के साथ ही प्रदेश के कई जिलों से वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने