पुलिस हवा में चला रही तीर, खाएं बांदर, टांगे जाए कुकूर





लखनऊः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के थाना हसनगंज क्षेत्र के ग्राम हरौनी शमशुद्दीन पुर हरिशंकर की पत्नी अपने प्रेमी बऊआ पुत्र सुशपाल यादव निवासी ग्राम को भगाकर ले गई है। भागने के 1 दिन पहले उसके पति ने उसको आपत्तिजनक स्थिति में देखा था इस पर पति-पत्नी में मारपीट हुई थी। इसी बात से नाराज होकर 5 बच्चों की मां जिसकी बड़ी बेटी लगभग शादी करने वाली है अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। 


8 सितंबर-2020 को थाना हसनगंज क्षेत्र के ग्राम हरौनी (शमशुददीनपुर) हरीशंकर की पत्नी अपने प्रेमी बऊआपुत्र सुशपाल यादव निवासी ग्राम के साथ फरार हो गई। यदि औरत और उसके प्रेमी को पता लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह गंभीर है तो औरत के पति और प्रेमी के घर वालों पर दबाव बनाइए तभी गिरफ्तारी हो सकती है। अन्यथा हवा में हाथ पैर मारने से कुछ नहीं मिलेगा। साथ ही कहना यह है कि 5 बच्चों की मां को कोई बहला.फुसलाकर नहीं भगा ले जाएगा। इस प्रकार की असमाजिक औरतें लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर इस तरह के समाजविरोधी कार्य करती है। 

ऐसी असामाजिक औरतों को सबक सिखाने और कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए पुलिस को भरपूर प्रयास करना चाहिए। जिससे समाज में इस प्रकार की प्रवृत्ति को बढ़ावा न मिले। साथ ही ऐसे असामाजिक औरतों में भय बने और परिवारीजनो में किसी प्रकार की कलह न हो। उनकी धन और समय के साथ हैं समाज में इज्जत बची रहे। अभी तक इस तरह के मामले पुलिस की जितनी भी कार्रवाई हुई है उनमें लगभग सभी में आरोपित के परिवारीजन या फिर नाते-रिश्तेदारों को मामले की जानकारी होती है। शक के आधार पर किसी पर थर्ड डिग्री प्रयोग करना हमेशा न्यायपूर्ण नहीं रहा है।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने