लखनऊः यूपी के हाथरस जिले के बूलगढ़ी गांव में गैंगरेप पीड़िता के परिवारीजनों ने बताया कि जान का खतरा बताया। इसको लेकर सुरक्षा की मांग की है। चारो तरफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पीड़िता के गांव भेजकर मामले की रिपोर्ट मांगी थी।
हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक। हालाँकि सरकार CBI जाँच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहाँ रहते इस मामले की निष्पक्ष जाँच कैसे होे सकती है? लोग आशंकित।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2020
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद दोषी चाहे जितना पहुंच रखता हो कानून के दायरे से बच नहीं सकता। पूरे मामले को मुख्यमंत्री स्वयं गंभीरता से लिया है। अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेष चंद अवस्थी बूलगढ़ी में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पौने चार बजे एसपी ऑफिस आ गए। अपर मुख्य सचिव अवनीश ने कहा कि बूलगढ़ी की घटना पर उन्हें बेहद कष्ट है। अत्यंत दुखद घटना है। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें और डीजीपी दोनों को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा है।
आज इलाहाबाद में ‘हाथरस की बेटी’ के लिए इंसाफ़ की गुहार लगाती सपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के ‘यूनिफ़ार्मवाले गुंडों’ ने जो अभद्रता की है, वह दर्शाती है कि भाजपाइयों की निगाह में नारी का कोई सम्मान नहीं हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2020
भाजपा बेटी बचाओ की जगह ‘बेटी जलाओ’ के स्तर तक गिर गयी है. pic.twitter.com/OejkDvQf5K
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में युवती के साथ हैवानियत के प्रकरण में आखिर प्रदेश सरकार को डैमेज कंट्रोल के लिए शनिवार को डीजीपी हितेष अवस्थी और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गांव बूलगढ़ी पहुंचकर पीड़िता के परिजनों के घर जाकर 35 मिनट तक मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया। इस मौके पर परिवारीजनों ने जान का खतरा बताकर अधिकारियों से सुरक्षा मांगी। उन्होंने इस प्रकरण में जिला प्रशासन के रवैय्ये पर नाराजगी भी जाहिर की।
अगर आज किसी अखबार के पहले पन्ने पर ये तस्वीर आपको दिखती है तो मान लेना सच बोलने और दिखाने का साहस अब भी मीडिया में है । ये ख़बर रिकॉर्ड कल रात 10.30 बजे की गई थी । ये मानकर कि आज अखबारों के पहले पन्ने पर ये तस्वीर होगी ! सत्यमेव जयते Episode 37
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) October 4, 2020
Link- https://t.co/YosdDABjFf pic.twitter.com/6GataaO1lF

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link