हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवारीजनों ने बताया कि जान का खतरा, मांगी सुरक्षा



लखनऊः यूपी के हाथरस जिले के बूलगढ़ी गांव में गैंगरेप पीड़िता के परिवारीजनों ने बताया कि जान का खतरा बताया। इसको लेकर सुरक्षा की मांग की है। चारो तरफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पीड़िता के गांव भेजकर मामले की रिपोर्ट मांगी थी। 


 

मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद दोषी चाहे जितना पहुंच रखता हो कानून के दायरे से बच नहीं सकता। पूरे मामले को मुख्यमंत्री स्वयं गंभीरता से लिया है। अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेष चंद अवस्थी बूलगढ़ी में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पौने चार बजे एसपी ऑफिस आ गए। अपर मुख्य सचिव अवनीश ने कहा कि बूलगढ़ी की घटना पर उन्हें बेहद कष्ट है। अत्यंत दुखद घटना है। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें और डीजीपी दोनों को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा है।  

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में युवती के साथ हैवानियत के प्रकरण में आखिर प्रदेश सरकार को डैमेज कंट्रोल के लिए शनिवार को डीजीपी हितेष अवस्थी और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गांव बूलगढ़ी पहुंचकर पीड़िता के परिजनों के घर जाकर 35 मिनट तक मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया। इस मौके पर परिवारीजनों ने जान का खतरा बताकर अधिकारियों से सुरक्षा मांगी। उन्होंने इस प्रकरण में जिला प्रशासन के रवैय्ये पर नाराजगी भी जाहिर की। 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने